अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस में किया गया रक्तदान

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के तत्वावधान में अलशिफ़ा ब्लड डोनर्स क्लब की ओर से रविवार को पटना स्थित मदरसा शम्सुलहोदा परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सभी वर्ग के लोगों ने रक्त दान किया। रक्तदान के लिए नेशनल ब्लड ट्रांस्फ्यूजन कॉन्सिल की मोबाइल बस की सेवा ली गई। जयप्रभा ब्लड बैंक के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनंद किशोर ने बिहार लोक संवाद डॉट नेट से बातचीत करते हुए बताया कि बस में कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

रक्तदान करने वाले मो. आरजू ने कहा कि उन्होंने मानवता की सेवा के लिए रक्तदान किया है।

जमाअते इस्लामी हिन्द बिहार के सदस्य मो. अनवर ने बताया कि अलशिफ़ा ब्लड डोनर्स क्लब की ओर से कई वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

रक्तदान की महत्ता को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस नेक काम में हिस्सा लेना चाहिए।

 172 total views

Share Now

Leave a Reply