अलका लाम्बा ने पूछा- कहां है बिहार का विशेष पैकेज?
बिहार लोक संवाद न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरपुर, 24 अक्तूबर: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लाम्बा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि बिहार को दिये जाने वाले विशेष पैकेज और विशेष राज्य के दर्ज का क्या हुआ?
अलका ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा नेता कोरोना पीड़ित होकर 15 दिन के क्वारेंटाइन सेंटर में जा रहे हैं। यह दरअसल उनके 15 साल के कुशासन का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि मैं मुख्य मंत्री नीतीश कुमार को उनकी जनसभाओं में सुन रही हूं। उनके चेहरे से हताशा और निराशा टपक रही है। तभी तो वे जनता से कहते हैं कि वे उनकी पार्टी को वोट देना है तो दें वर्ना न दें।
अलका ने आरोप लगाया कि बिहार में महिलाओं की स्थिति काफी खराब है।
256 total views