आपदा पीड़ितों की मदद करने का सिखाया गया हुनर
बिहार लोक संवाद डॉट नेट
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली संस्था सोसायटी फॉर ब्राइट फ्यूचर की ओर से 30-31 अक्तूबर को दरभंगा स्थित गोलघर में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान 50 से अधिक वालंटयर्स को फर्स्ट एड, सीपीआर, स्नेक बाइट, फायर फाइटिंग और रिवर क्रॉसिंग समेत कई तरह की टेªनिंग दी गई। टेªनिंग दिल्ली सिविल डिफेंस से जुड़े सुरेश कुमार ने दी। इस अवसर पर एसबीएफ के वालंटियर कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आमिर जमाल, जमाअते इस्लामी हिन्द दरभंगा के अध्यक्ष रिजवान अहमद, क्षेत्रीय अध्यक्ष नज़ीर अहमद, पी एम टी अकैडमी के डायरेक्टर डॉक्टर इंतखाब और आयोजक ताहा आफ़ाक़ी मौाजूद थे। टेªनिंग हासिल करने वाले वालंटीयर्स ने बताया कि आपदा के समय लोगों की मदद करने में अब उन्हें काफी आसानी होगी।
950 total views