कोरोना के लिए व्हाट्सऐप के नुस्खे पर नहीं, डाॅक्टर की सलाह पर लें दवा
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट कोरोना संक्रमण से जुड़े शब्दों को आसान भाषा में समझाने की लगातार कोशिश कर रहा है। हमने पिछली बार इंटरनल मेडिसिन के एक्सपर्ट डा. निशीन्द्र किंजल्क से बातचीत में कोरोना से जुड़े शब्दों को समझा था। हमने उनसे एक बार फिर बातचीत कर ब्लैक फंगस जैसे नये शब्द के बारे में पूछा। व्हाट्सऐप पर घूम रहे दवा के नुस्खे की भी चर्चा की। इनसे बातचीत की है हमारे कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने। आइये देखते हैं यह खास कार्यक्रम।
207 total views