क्या होता है वायरस लोड, क्यों जरूरी है डबल मास्क? ऐसे ढेरों सवाल का जवाब देखिए
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
कोरोना आज शहरों की बीमारी नहीं रह गयी है। यह अब देश और बिहार के गाँव गाँव तक फैल चुकी है। ऐसे में बहुत सारे नए शब्द भी इस्तेमाल में आये हैं। इन शब्दों से बहुत से लोग परिचित नहीं रहते।
इन शब्दों के बारे में जानने के लिए बिहार लोक संवाद डॉट नेट के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने बात की बिहार के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर निशीन्द किंजल्क से। डॉक्टर किंजल्क मुजफ्फरपुर में अपनी सेवा देते हैं। इन्हें संगीत से भी काफी लगाव है। आइए देखते हैं उनसे यह विशेष बातचीत।
1,702 total views