चिराग ने किया ‘नीतीश मुक्त बिहार’ बनाने आह्वान
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के पीछे हाथ धो कर पड़ गए हैं। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि आने वाली सरकार ‘नीतीश मुक्त सरकार बनेगी।’ फिर लिखा है, ‘असम्भव नीतीश’
चिराग ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘आप सभी अनुरोध है कि जहां कहीं भी एलजेपी इंडिया के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है उन सभी स्थानो पर बिहार फस्र्ट बिहारी फस्र्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें व अन्य स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के साथियों
को वोट दें। आने वाली सरकार ‘नीतीशमुक्त’ सरकार बनेगी।
इसके अलावा बक्सर के डुमरांव पहुंचे चिराग पासवान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सलाखों के पीछे होंगे।
चिराग ने कहा कि ‘जो मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी हो, जो मुख्यमंत्री युवा विरोधी हो, जो मुख्यमंत्री बिहार को बर्बाद कर दे, जो मुख्यमंत्री युवाओं को पलायन के लिए मजबूर करे। क्या ऐसे मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए क्या? उसको बदलना चाहिए कि नहीं बदलना चाहिए? इसके साथ ही चिराग ने कहा कि जिन लोगों ने सात निश्चय में भ्रष्टाचार किया, उनका क्या करना चाहिए? पजेल भेज देना चाहिए। आज चिराग पासवान आप लोगों से वादा कर के जाता है कि सात चिश्चय में जो घोटाला हुआ है, जितना भ्रष्टाचार हुआ है, चाहे वह किसी अधिकारी ने किया हो या मुख्यमंत्री ने स्वयं किया हो, लोजपा की सरकार बनते ही सबकी जांच कराई जाएगी और जेल भेजा जाएगा।
553 total views