बिहार में पीएम मोदी करेंगे 12 रैली, घटक दल के वरिष्ठ नेता होंगे शरीक
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में एनडीए की कुल 12 रैलियों को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए विधानसभा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फणनवीस ने बताया कि नरेन्द्र मोदी सबसे पहले 23 अक्टूबर को क्रमशः सासाराम गया और भागलपुर में आयोजित रैली को संबोाित करेंगे. इसके बाद 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली करेंगे। फिर 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैली को संबांधित करेंगे। फिर 3 नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया के फारबिसगंज में पीएम रौली की संबांधित करेंगे।
देवेंद्र फडनवीस ने बताया कि रैली एनडीए की होगाी जिसमें भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी पार्टी के वरिष्ठ नेता शरीक होंगे।
रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। मास्क के बिना रैली में जाने की इजाजत नहीं होगी। पीएम की सभा एक साथ 100 मैदान में चलेगी। हर विधानसभा के पांच मैदान में सभा होगी। मैदान में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था होगी।
166 total views