सीतामढ़ी में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान
आमिर इक़बाल सीतामढ़ी से
बिहार यूथ ऑर्गनाइजेशन, सीतामढ़ी के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता अभियान २१ अक्टूबर से चलाया जा रहा है। जिले के दो ब्लॉक की विभिन्न पंचायतों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। परसौनी ब्लॉक अध्यक्ष नौशाद आलम एवं डुमरा ब्लॉक अध्यक्ष सदाकत रजा इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। अभियान के दौरान मतदान की अहमियत बताने के साथ-साथ मतदान के दौरान बरतने वाली सावधानियों की भी चर्चा की जा रही है। बैलॉट यूनिट के डेमो के द्वारा मतदान का तरीका समझने से महिलाओं और मजदूर,को आसानी से समझ में आ रही है।
पूरा अभियान जिला अध्यक्ष अशरफ अली के नेतृत्व में चल रहा है। इस अभियान को कामयाब बनाने में सचिव इंतेखाब खान, कोषाध्यक्ष सुंदर कुमार के साथ-साथ सलमान खान, हामिद अंसारी, आशिक इब्राहीम और एस आई ओ तथा जे आई एच के सदस्यों ने पूरा सहयोग दिया।
590 total views