हजरत मोहम्मद (स.) की जीवनी पर क्विज प्रतियोगिता संपन्न
मो. नेसार हिसुआ से
हिसुआ, 25 अक्तूबर: नवादा जिले के हिसुआ में एसआईओ के तत्वधान में हजरत मोहम्मद (स.) की जीवनी पर क्विज प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें वर्ग 8 से 11 के पचास छात्र शामिल हुए। इनमें से क्वीज में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को हजरत मोहम्मद (स.) की जीवनी पर एक पुस्तक, एक कलम एवं 500, 300 और 200 रुपये का नगद इनाम दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं के समक्ष एसआईओ का परीचय मोहम्मद जाहिद ने कराया। अमीर मोकामी सयीद अनवर ने ‘ज्ञान का महत्व’ विषय पर और नाजिम इलाका नेसार अहमद ने ‘वर्तमान समस्याएं और युवाओं का रोल’ विषय पर प्रकाश डाला। समारोह में लगभग पचास छात्र और अभिवावक उपस्थित हुए।
943 total views