कुत्तों के झुंड ने 38 भेड़ों को सुलाया मौत के घाट, सांसद-विधायक ने मुआवजे की मांग की

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना

पटना से सटे फुलवारीशरीफ के गोनपुरा गांव में शुक्रवार की रात लगभग 2ः30 बजे आवारा कुत्तों ने सुरेश पाल और सुक्खू भगत की बाउंड्री के अंदर घुस कर भेड़ों पर हमला कर 38 भेड़ों को बुरी तरह काट कर मार दिया। इसके अलावा 6 भेड़ घायल हो गए।

सुरेश पाल और सुखपाल वर्षों से भेरी पालन करके जीवन यापन कर रहे हैं। भेड़ पालन इनका खानदानी पेशा है। भेड़ पालकों ने बताया कि एक भेड़ की कीमत 7-8 हजार होता है। करीब 3 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ।

घटना का समाचार मिलते ही सबसे पहले स्थानीय विधायक गोपाल रविदास घटनास्थल पर पहुंचे और जिला प्रशासन से भेड़ों की मौत पर मुआवजा की मांग की।

वहीं, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने भी घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित भेड़ पालकों से मिल कर गहरी संवेदना प्रकट की। सांसद ने घटनास्थल से अनुमंडलाधिकारी पटना सदर और अंचलाधिकारी फुलवारीशरीफ से बात कर सरकार द्वारा प्रदत्त मुआवजा की राशि अबिलम्ब देने को कहा।

प्रशासन ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

 516 total views

Share Now