2013 के पटना ब्लास्ट में 9 दोषी करार, सभी बिहार के बाहर के
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट, पटना।
27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान, पटना में सीरियल बम ब्लास्ट्स में आरोपित किये गये दस अभियुक्तों में से नौ को एनआईए के स्पेशल कोर्ट ने आठ साल बाद यानी 27 अक्टूबर 2021 को दोषी करार दिया। एक फख्रउद्दीन को सबूत नहीं मिलने की बुनियाद पर बरी किया गया है।
ये धमाके गांधी मैदान में उस समय के भाजपा के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान पटना रेलव जंक्शन और गांधी मैदान के आसपास हुए थे जिसमें छह लोगों की जान चली गयी थी। इनके अलावा करीब सात दर्जन लोग घायल हुए थे।
इस मामले में सजा एक नवंबर का सुनायी जाएगी। एनआईए के स्पेशल कोर्ट के विशेष जज गुरविन्दर सिंह रंधावा ने यह फैसला सुनाया है।
जिन अभियुक्तों को बुधवार को मुजरिम करार दिया गया है उनमें से कोई बिहार का नहीं है। इनमें से छह रांची के, उत्तर प्रदेश से एक और रायपुर से दो हैं। जिन अभियुक्तों को दोषी करार दिया गया है उनमें रांची के इम्तियाज अंसारी, हैदर अली, नुमान अंसारी, इफ्तिखार आलम, फिरोज आलम और मुजीबुल्लाह अंसारी शामिल हैं। दोषी करार दिये गय रायपुर के अभियुक्तों का नाम उमर सिद्दीकी और अजहरुद्दीन है जबकि उत्तर प्रदेश के अभियुक्त का नाम अहमद हुसैन है। एनआईए की अदालत ने इनमें से पांच- हैदर अली, अजहरुद्दीन, उमर सिद्दीकी, इम्तियाज अहमद और मुजीबुल्लाह को बोधगया ब्लास्ट में पहले ही उम्रकैद की सजा सुना रखी है।
एनआईए के वकील ललन प्रसाद सिन्हा का आरोप है कि दोषी करार दिये गये सभी इंडियन मुजाहिदीन क सक्रिय सदस्य हैं। उनके मुताबिक मुख्या आरोपितों में से छह को देशद्रोह, आपराधिक साजिश, हत्या का प्रयास और यूएपीए की धाराओं के तहत सजा सुनायी गयी है। दूसरी तरफ बचाव पक्ष के वकील सैयद इमरान गनी का कहना है कि अदालत के फैसले का अध्ययन करने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे।
452 total views