मिलिए ऐसे विधायक से जिनके घर का खर्च पार्टी के चंदे से चलता है
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
मौजूदा दौर में क्या आप किसी ऐसे विधायक की कल्पना कर सकते हैं, जिनके घर का खर्च पार्टी के चंदे से चलता हो? लेकिन गोपाल रविदास का सच यही है। गोपालजी भाकपा माले के जुझारू नेता हैं और इस बार फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। पटना जिले के रहमतगंज, मसौढ़ी निवासी गोपाल रविदास के पिता रेलवे कुली थे और माता अस्पताल में दाई का काम करती थीं। उनकी पत्नी ममता स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं।
गोपाल रविदास ने गरीबों-पिछड़ों की लड़ाई लड़ने के साथ ही अल्पसंख्यक मुसलमानों के हक की भी आवाज उठाई है। सीएए और एनआरसी के विरोध में चलाए गए आंदोलन में भी वो आगे-आगे रहे हैं। बैंक से लोन पर ली गयी मोटरसाइकिल से चलने वाले गोपालजी बीए पास हैं। वो पहले बकरियां पालते थे। हमारे सीनीयर रिपोर्टर समी अहमद ने उनसे कई मुद्दों पर खास बातचीत की है।
गोपाल रविदास की जिन्दगी के खास लम्हों से रूबरू होने के लिए हमारा ये वीडियो वीडियो ।
583 total views