अब बिहार में सारे स्कूल-कॉलेज 21 तक बन्द

बिहार लोक संवाद, पटना।

बिहार में कड़कड़ाती सर्दी के कारण आठ जनवरी तक 8 वीं क्लास तक बन्द किये गए स्कूल अब कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण 21 जनवरी तक बन्द रहेंगे। साथ ही, अब हर स्कूल-कॉलेज-कोचिंग सेन्टर की क्लास भी बन्द रहेंगी। सिर्फ मेडकिल कॉलेज और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर खुले रहेंगे।

ये सारे शिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत हाज़िरी के साथ ऑफिस खुला रखेंगे या रख सकते हैं। इस दौरान ऑनलाइन क्लासें चलेंगी।

यह आदेश बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के हस्ताक्षर से गुरुवार को जारी हुआ है।

इससे पहले नाइट कर्फ्यू और धार्मिक स्थलों को आम श्रद्धालुओं के लिए बन्द करने का एलान किया गया था।

 396 total views

Share Now