रमज़ान से पहले अंजुमन इस्लामिया हॉल में लौटेगी रौनक, नीतीश करेंगे उद्घाटन

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना।
बिहार की मशहूर अंजुमन इस्लामिया हॉल, पटना इस रमज़ान से पहले पूरी तरह तैयार हो जाएगा और इसके साथ इसकी रौनक लौटने की उम्मीद है। नए सिरे से बनाये गए इस ऐतिहासिक हॉल का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
यह जानकारी शनिवार को बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमां खान ने दी।
लगभग 50 करोड़ 60 लाख की लागत से बनाये गए अंजुमन इस्लामिया हाॅल (पटना) के नए भवन का निरीक्षण मंत्री ज़मां खान और बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ खुर्शीद अनवर सिद्दिकी ने किया।
उन्होंने इस अवसर पर वहाँ काम कर रहे इंजीनियर, ठेकेदार व अन्य लोगों से चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
इस बारे में जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि अंजुमन इस्लामिया हाॅल के पुनर्निर्माण के लिए पहले स्वीकृत राशि 38 करोड़ 82 लाख 97 हजार 142 रुपये थी लेकिन बाद में इस राशि में वृद्धि करते हुए इसे 50 करोड़ 60 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई।
मंत्री ने राशि की वृद्धि को स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के सच्चे हमदर्द लीडर हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने वहाँ मौजूद अधिकारियों को 30 मार्च 2022 से पहले सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा इस नव निर्माणाधीन ऐतिहासिक अंजुमन इस्लामिया हाॅल का उद्घाटन रमजान माह से पूर्व कराया जा सके।
पवित्र रमजान माह की तरावीह की व्यवस्था की जा सके। निरीक्षण के दौरान माननीय मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के साथ बिहार प्रदेश जद (यू) के महासचिव मेजर एकबाल हैदर खान, मोहम्मद तनवीर, तौफीक अहमद, मो. आरिफ उर्फ गोल्डन, मो. जावेद हुसैन, एजाज अहमद, मो. शेरू, मो. शाहिद, मो. नौशाद, मो. चाँद, शोएब अहमद, मो. आजम व अन्य स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 898 total views

Share Now

Leave a Reply