Bullet Rani- ‘‘मर्द को औरत में सिर्फ़ जिस्म क्यों नज़र आता है?’’
पटना में एक चेहरा अक्सर नज़र आ जाता है। कभी चैक-चैराहे पर विरोध-प्रदर्शन में, कभी ज़रूरतमंदों की मदद करते हुए। कुछ लोगों के लिए ये चहरा जाना-पहचाना है तो बहुतों के लिए अनजाना-सा। इस चेहरे को जानने की जिज्ञासा तब ज़्यादा पैदा हो जाती है, जब ये बुलेट पर सवार होता है। लोग इसे बुलेट रानी कहते हैं। कौन है ये बुलेट रानी? कहां रहती है? क्या करती है? कुंवारी है या शादीशुदा? बुलेट रानी के बारे में और भी बहुत कुछ जानने के लिए देखिये ये पूरा वीडियो।
402 total views