CAA-NRC की वापसी तक जारी रहेगा संघर्ष

बिहार लोक संवाद डॉट नेट
CAA & NRC  के खिलाफ आन्दोलन को 16 दिसंबर, 2021 को दो साल पूरे हो गए। दिल्ली के शाहीनबाग से शुरू हुए इस जन आंदोलन ने पूरे देश में सरकार के खिलाफ संघर्ष की बेनजीर मिसाल पेश की थी। आन्दोलन के दो साल पूरे होने पर देश भर में एक बार फिर नागरिकता के सवाल पर आवाज उठी। इसी कड़ी में बिहार की राजधानी पटना स्थित बुद्ध स्मृति पार्क सहित कई स्थानों पर सामाजिक कार्यकर्ता जमा हुए और धरना-प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन कैम्पेन फॉर इक्वल सिटिजनशिप के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर बिहार लोक संवाद डॉट नेट से बातचीत करते हुए विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि सीएए-एनआसी के खिलाफ आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त रहेगा।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीएए-एनआरसी को वापस लेने और आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए तमाम लोगों को जल्द रिहा करने की मांग की।
धरना-प्रदर्शन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

 630 total views

Share Now