Covid दौर की सभी मौत पर 4 लाख का मुआवजा दे सरकार
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
26 जुलाई से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है। एक तरफ़ जहां सत्तापक्ष बिना वाद-विवाद के विधेयक पास कराने में लगा है, वहीं विपक्ष अपनी मांगों के समर्थन में सदन से वाकआउट और धरना-प्रदर्शन कर रहा है। 28 जुलाई को माले विधायकों ने सदन के बाहर सरकार विरोधी नारे लगाए और कोविड दौर में हुई सभी मौतों पर आश्रितों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। सरकारी आंकड़े के अनुसार, बिहार में अब तक 9639 लोगों की सिर्फ कोविड से मौत हो चुकी है।
558 total views