पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा, 25 तक करें आवेदन
बिहार लोक संवाद डॉट नेट पटना
बिहार के पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी 2021 है।
इन कोचिंग सेंटर्स में ट्रेनिंग के लिए छात्र छात्राओं को बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा देनी होगी। उसके आधार पर तैयार मेधा सूची के अनुसार वहां एडमिशन लिया जाएगा।
जिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कराई जाती है उनमें यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस भर्ती, एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पूरे राज्य में 34 जगहों पर प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। हर प्रशिक्षण केंद्र पर 60-60 यानी कुल 120 छात्र-छात्राओं के 2 बैच चलेंगे।
इन प्रशिक्षण केंद्रों में प्रवेश के लिए निम्नलिखित शर्त हैं:
1. छात्र/छात्रा बिहार राज्य के स्थाई निवासी हों
2. छात्र/छात्रा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हो
3. छात्र/छात्रा अथवा उनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक आय सभी स्रोतों को मिलाकर ₹1, 00, 000 होनी चाहिए।
4. छात्र छात्रा की आयु सीमा और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अनुरूप होनी चाहिए।
आवेदन का तरीका:
आवेदन पत्र बिहार राज्य के पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट http://bcebcwelfare.bih.nic.in से डाउनलोड करना है। इस आवेदन पत्र को भरकर संबंधित ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक को रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजना है। उम्मीदवार खुद हाथोंहाथ भी आवेदन जमा कर सकते हैं।
इस संबंध में किसी अन्य जानकारी के लिए फोन संख्या 0612- 2226099 पर बात की जा सकती है।
769 total views