बिहार के बजट में अल्पसंख्यक विभाग को कितनी रकम मिली?

बिहार लोक संवाद डॉट नेट
क्या बिहार की नीतीश सरकार के वर्ष 2021-22 के बजट में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट कम कर दिया गया है? दो अखबारों में छपी खबर के अनुसार ऐसा ही है लेकिन बजट की जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है कि ऐसा नहीं है।
ठन अखबारों के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष में बजट की राशि दी गई थी 600 करोड़ रुपए। इस साल इसे घटाकर 562.63 करोड़ कर दिया गया है। यह कुल बजट का 0.26ः है। इस तरह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट पिछले वर्ष की तुलना में 6ः से अधिक कम कर दिया गया है। दूसरी ओर विभागीय सूत्र का कहना है कि यह राशि 650 करोड़ की गयी है। इस लिहाज से इस बजट में बढ़ोतरी की गयी है।
अर्थशास्त्री एनके चैधरी के अनुसार इस साल बजट की कुल राशि करीब 71 सौ करोड़ रुपये कम की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष में यह राशि थी 225458 करोड़ रुपये थी, जबकि इस साल का बजट 218302 करोड़ रुपए का ही है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग का बजट है 8159.15 करोड़ रुपए जो कुल का 3.74ः है। एससी व एसटी विभाग के लिए बजट में 1803.28 करोड रुपए की राशि रखी गई है जो कुल बजट का 0.83ः है। इसी तरह पिछड़ाध् अति पिछड़ा वर्ग के लिए बजट में 1749.44 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है जो कुल बजट का 0.80ः है।

 1,834 total views

Share Now

Leave a Reply