नीतीश का लालू पर निशाना – ‘2005 के पहले तक कुछ लोग अपने परिवार के विकास में लगे थे’
बिहार लोक संवाद न्यूज नेटवर्क
भागलपुर, 31 अक्टूबर: जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जिले के नाथनगर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्रों में राजग उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए एक बार फिर लालू प्रसाद और राबड़ी देवी पर निशाना साधा। उन्होंने दोनों का नाम लिये बिना कहा कि वर्ष 2005 से पहले तक तो कुछ लोग केवल अपने परिवार के विकास में ही लगे थे।
श्री कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 में उनकी सरकार बनी। उसके बाद से उन्होंने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर रोक लगाई और कानून का राज कायम किया। उन्होंने कहा कि उसके बाद हर क्षेत्र में विकास कार्यों को तेजी से कराया गया। यह इसी का नतीजा है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा सकीं।।
श्री कुमार ने कहा कि उनके शासन का बुनियादी उसूल न्याय के साथ विकास रहा है।
1,815 total views