बिहार में दूसरे चरण के 94 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रचार समाप्त

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना 01 नवंबर: बिहार की 94 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब प्रत्याशी जनसंपर्क के माध्यम से वोट जुटाने में लग गए हैं।

कुल 94 विधानसभा सीट के लिए कुल 1463 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें 146 महिला और 1316 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।
खास बात ये है कि इस चरण में सबसे अधिक 56 प्रत्याशी राजद के हैं। इसी तरह जदयू के 43, भाजपा के 45, लोजपा के 52, रालोसपा के 36, बसपा के 33, राकांपा के 29, कांग्रेस के 24, भाकपा, माकपा के चार-चार समेत निबंधित और राष्ट्रीय दलों के कुल 623 और आजाद 513 उम्मीदवार मैदान में हैं।

दूसरे चरण के चुनाव की कुछ खास बातें
– 41362 मतदान केंद्र पर 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता वोट डालेंगे।
– मतदाताओं में 1 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 पुरुष, 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 महिला, 980 थर्ड जेंडर और 60879 सेवा मतदाता शामिल हैं।
– सेवा मतदाताओं में 57300 पुरुष और 3579 महिला हैं।

जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर है
इस चरण के चुनाव में पथ निर्माण मंत्री और भाजपा उम्मीदवार नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री एवं जदयू प्रत्याशी श्रवण कुमार, राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, मंत्री रामसेवक सिंह, राजद अध्यक्ष लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, काली पांडेय, नितिन नवीन, कांग्रेस नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, राजद के प्रधान महासचिव और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।

वो सीटें जिनपर चुनाव होना है
दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर मतदान होना है उनमें नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (सु), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रुनीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर (सु), झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान (सु), गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारु, साहिबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे(सु), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (सु), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मड़हौरा, छपरा, गरखा (सु), अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकर (सु), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (सु), हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (सु), अलौली (सु), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (सु), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (सु), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी शरीफ (सु) शामिल हैं।

 584 total views

Share Now

Leave a Reply