छ्पी-अनछपी: पटना मेट्रो के टनल में हादसा- तीन की मौत, वक़्फ़ बिल की बैठक में फिर हंगामा
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। पटना मेट्रो रेल के टनल में हो रहे काम के दौरान हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वक़्फ़ संशोधन बिल की संसदीय समिति की बैठक में एक बार फिर हंगामा हुआ है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से धमकी दी गई है। एनडीए के घटक दलों की बैठक में 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीट लाने का संकल्प लिया गया।
हिन्दुस्तान के अनुसार पटना साइंस कॉलेज के पास बन रहे मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली मशीन लोगों का ब्रेक फेल होने से देर रात तीन मजदूरों की मौत हो गई। हालांकि मेट्रो प्रशासन ने दो की मौत की पुष्टि की है लेकिन मजदूरों का कहना है कि तीन लोगों की मौत हुई है। चार लोग घायल हैं और उनकी हालत गंभीर बताई गई है। सभी मजदूर ओडिशा के बताए जा रहे हैं। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन का कहना है कि रात लगभग 10:00 बजे मैकेनिकल खराबी आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। छह घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक ने दम तोड़ दिया। टनल में हादसे की दो वजह बताई जा रही है। कुछ सूत्रों के अनुसार मिट्टी धंसने से हादसा हुआ। दूसरी ओर यह भी बताया गया है की मिट्टी निकालने वाली मशीन का ब्रेक अचानक फेल हो गया और यह टनल में पलट गई। इससे काम में लगे सात मजदूर दब गए जिसमें लोको ऑपरेटर भी शामिल था। फिलहाल यहां काम बंद है। यह काम जमीन से 60 फीट नीचे चल रहा है। जिस टनल में यह हादसा हुआ वह पटना यूनिवर्सिटी से गांधी मैदान तक बन रही है।
वक़्फ़ बिल की बैठक में हंगामा
वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पर संयुक्त समिति की बैठक सोमवार को हुई। इसमें कई विपक्षी सांसद दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रस्तुतीकरण का विरोध करते हुए बैठक से बाहर निकल गए। इन लोगों ने बैठक में पक्षपातपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया। विरोध करने वाले सांसदों ने दावा किया कि समिति के समक्ष पेश हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक ने दिल्ली सरकार की जानकारी के बिना प्रस्तुतीकरण में बदलाव किया है। वॉकआउट करने वालों में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, द्रमुक सांसद मोहम्मद अब्दुल्ला, कांग्रेस के नसीर हुसैन, मोहम्मद जावेद समेत कुछ अन्य सदस्य शामिल थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त और दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रशासक अश्विनी कुमार ने मुख्यमंत्री की मंजूरी के बिना वक्फ बोर्ड की प्रारंभिक रिपोर्ट को पूरी तरह बदल दिया।
पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई ग्रह की धमकी
जागरण के अनुसार पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि बीते दिनों सांसद पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था। उसने कहा है कि पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करने पर ध्यान दो। “ज्यादा उधर तीन पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो, वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे।” लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने पूर्व की घटनाओं का हवाला देकर कहा है कि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
एनडीए: बिहार में 225 सीटों का संकल्प
प्रभात खबर के अनुसार बिहार की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बहाने एनडीए ने विधानसभा 2025 की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए घटक दलों की हुई संयुक्त बैठक में सभी घटक दल भाजपा, जदयू, लोजपा रामविलास, हम और रालोमा के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सभी दलों के पदाधिकारी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 में 225 से अधिक सीट जीतने का संकल्प दोहराया। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा और एनडीए से उनका रिश्ता 1996 का है। “दो बार राजद के साथ जाकर गलती की लेकिन अब भाजपा के साथ ही रहेंगे।”
धनतेरस आज: पटना में ₹2200 करोड़ की ख़रीदारी होगी
दीपावली की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार हो गया है। आज धनतेरस है। सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, कपड़ा और मोबाइल फोन समेत हर सेक्टर में खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी। सोना, चांदी से लेकर कर बाइक, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम तक बुकिंग हो चुकी है। पटना और आसपास में 2500 कार और 8000 बाइक, स्कूटी स्कूटर की एक माह पहले बुकिंग हो चुकी है। वहीं 30 लाख से 35 लाख के नेकलेस के साठ सेट की एडवांस बुकिंग है। धनतेरस के शुभ मुहूर्त की बेला में डिलीवरी होगी। खरीदार बाजार पर लगभग 2200 करोड़ रुपये तक की धन वर्षा कर सकते हैं।
कुछ और सुर्खियां
- पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के नगरीय क्षेत्र में हर तरह के पटाखे पर पूरी रोक
- कर्नाटक में अनुसूचित जातियों को मिलेगा कोटे में कोटा का लाभ
- जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा 22 जनवरी से
- बिहार विधान मंडल का शीतकालीन सत्र 25 से 29 नवंबर तक
- पूर्व मध्य रेलवे के दो अधिकारियों पर टेंडर के लिए घूस मांगने के आरोप में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
- बिहार को केंद्रीय करों की हिस्सेदारी में 52 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे
अनछपी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग जिस तरह लोगों को खुल्लम-खुल्ला धमकी देता है और मर्डर की जिम्मेदारी कबूल करता है वह पूरे भारत देश के लिए एक शर्मनाक स्थिति है। इसके खिलाफ जो कोई कुछ बोलता है उसे भी धमकी का सामना करना पड़ता है। सांसद पप्पू यादव को जिस तरह खुलकर धमकी दी गई है वह दरअसल भारत की प्रशासनिक व्यवस्था को खुली चुनौती है। इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री रह चुके बाबा सिद्दीकी की हत्या भी इसी गैंग ने करने की जिम्मेदारी कबूल की है। इसके अलावा फिल्म स्टार सलमान खान के मर्डर की धमकी भी यह गिरोह दे चुका है। धमकियों का यह सिलसिला तब है जब लॉरेंस बिश्नोई खुद जेल में बंद है। इस मामले का सबसे दुखद पहलू यह है कि बहुत से ऐसे हिंदूत्ववादी तत्व हैं जो लॉरेंस बिश्नोई को एक मसीहा के रूप में देखते हैं और उसकी हर गतिविधि पर जश्न मानते हैं। किसी गैंगस्टर और हत्यारे को इस तरह समर्थन देने वाले समाज के बारे में क्या कहा जाए? सवाल यह है कि आखिर इस तरह का समाज कैसे तैयार होता है? दूसरी ओर सरकार से यह सवाल किया जा सकता है कि उसकी ओर से इस गैंग के सफाए की क्या कोशिश हो रही है। अब तक तो यही लग रहा है कि सरकार ने भी इस मामले में हथियार डाल दिए हैं और अगर ऐसा नहीं है तो सरकार पर ही उसे शह देने का आरोप लगा सकता है। अभी तक के सरकार के रवैये से ऐसा लगता है कि जिन लोगों को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिलती है उन्हें अपनी सुरक्षा की खुद व्यवस्था करनी होगी। अब पप्पू यादव जैसे सांसद को अपनी जान बचाने के लिए जेड श्रेणी की सुरक्षा मांगनी पड़ी है जिनकी खुद एक दबंग नेता की छवि है। ऐसा लगता है कि यह गैंग यही चाहता है कि कोई इसके खिलाफ कुछ न बोले और अगर कोई विरोध की हिम्मत करता है तो उसे यह गैंग हत्या की धमकी देता है। ऐसे में ज़रूरी है कि समाज का हर वर्ग इसके खिलाफ आवाज़ उठाए। हर राजनीतिक दल की भी यह जिम्मेदारी है कि इस गिरोह को खत्म करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाए। आखिर कब तक और किस वजह से ऐसे खूंखार गिरोह के बदमाश लोगों को खुलेआम धमकी देते रहेंगे?
393 total views