छ्पी-अनछपी: हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक, बिहार के 50 लाख बच्चों को नहीं मिलीं किताबें

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। एग्जिट पोल के दावों और पत्रकारों के आकलन को दरकिनार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाई है तो जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन में शानदार कामयाबी हासिल की। 9वीं से 12वीं तक सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बिहार के 50 लाख बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिल पाई हैं। सोशल मीडिया ऐप टेलीग्राम के बारे में संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने कहा है कि यह अरबों डॉलर की ठगी का जरिया बन गया है। इस साल फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के दो वैज्ञानिकों को देने की घोषणा की गई है।

आज के अखबारों की यह अहम खबरें हैं।

हिन्दुस्तान के अनुसार लोकसभा चुनावों के बाद पहले बड़े चुनावी दंगल में भाजपा ने हरियाणा में शानदार सफलता हासिल कर कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है, वहीं जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में बड़ी जीत दर्ज की। हरियाणा में यह पहला मौका है जब कोई दल लगातार तीसरी बार सरकार बना रहा है। प्रदेश में 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा व कांग्रेस में सीधी लड़ाई हुई। बाकी दोनों गठबंधन (इनेलो-बसपा और जजपा-आजाद समाज पार्टी) फिसड्डी ही रहे। भाजपा ने 48 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। लोकसभा चुनावों के समय से ही भाजपा सत्ता विरोधी माहौल से जूझ रही थी, लेकिन जनादेश में भाजपा को बड़ी सफलता मिली, जबकि कांग्रेस अपनी ही रणनीति में मात खा गई। कांग्रेस 37 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 सीटें

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35 ए के हटने के बाद पहली बार हुए चुनाव में जनादेश नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में आया है। विधानसभा की 90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42, भाजपा को 29, कांग्रेस को छह, जेकेपीडीपी को तीन, जेपीसी, सीपीएम व आम आदमी पार्टी को एक-एक और सात सीटें निर्दलीय को मिली हैं। यहां कांग्रेस, नेकां व माकपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, उसे 49 सीटें मिली हैं। 370 हटने के बाद भाजपा ने जम्मू क्षेत्र में अपना आधार बनाए रखा, वहीं घाटी में उसके खिलाफ जनादेश दिखा।

कांग्रेस को हरियाणा का रिजल्ट मंजूर नहीं

जागरण की खबर है कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के परिणाम हर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी इन नतीजे को स्वीकार नहीं कर सकती क्योंकि मतगणना के दौरान हेरफेर से लेकर ईवीएम की कार्य प्रणाली से जुड़े कई गंभीर मुद्दे हैं। चुनाव परिणामों को अस्वीकार करने के इस अप्रत्याशित ऐलान के साथ ही कांग्रेस ने इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष ले जाने की घोषणा की है। पार्टी ने भाजपा पर साजिश का आरोप लगाते हुए दावा किया कि हरियाणा में लोकतंत्र हार गया है और व्यवस्था जीत गई है। कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने पार्टी मुख्यालय में चुनाव नतीजे आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए परिणामों को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि हरियाणा में चुनाव के नतीजे बदलाव के पक्ष में जनता की भावना और जमीनी हकीकत के बिल्कुल विपरीत हैं।

50 लाख बच्चे बिना किताब के

भास्कर के अनुसार बिहार के 9360 उच्च माध्यमिक स्कूलों में अगले महीने अर्द्धवार्षिक परीक्षा होनी है लेकिन वहां पढ़ रहे लगभग 50 लाख बच्चों को अब तक किताबें नहीं मिल पाई हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन बच्चों को किट तो मिला है लेकिन किताबों का कहीं पता नहीं है। ऐसे में कुछ बच्चे तो अपने सीनियर से किताब लेकर पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन बाकी छात्रों को बहुत दिक्कत हो रही है। शिक्षकों के अनुसार राज्य सरकार द्वारा बच्चों को किताबें देने की घोषणा की गई थी। इधर खुले बाजार में भी किताबें नहीं मिल पा रही हैं। इस बारे में एक अधिकारी का कहना है कि बिहार टेक्सबुक कॉरपोरेशन में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की किताबें छपकर आ गई हैं, अब उम्मीद है कि इस महीने में सभी बच्चों को किताबें मिल जाएंगी।

टेलीग्राम ऐप बना ठगी का जरिया

हिन्दुस्तान के अनुसार सोशल मीडिया मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम आपराधिक नेटवर्क का केंद्र बन गया है। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस फॉर ड्रग्स एंड क्राइम ने ये दावा किया है। रिपोर्ट के अनुसार द. एशिया में ऐप के जरिए आपराधिक नेटवर्क मजबूत हो रहा। ऐप से ठगी करने वाले गिरोह दुनियाभर से हर साल करीब 36.5 अरब डॉलर की अवैध उगाही कर रहे हैं। ठग लोगों को फर्जी स्कीमों में फंसाकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। पिछले महीने साइबर चोरों ने टेलीग्राम पर चैटबोट का इस्तेमाल कर भारत की बीमा कंपनी से जुड़ी जानकारी चोरी की थी।

अमेरिकी वैज्ञानिकों को फिजिक्स का नोबेल

भास्कर के अनुसार मशीनों को सोचने समझने की शक्ति देने वाले भौतिक वैज्ञानिक जेफ्री हिंटन और जॉन होपफ़ील्ड को इस साल का फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार मिलेगा। हिंटन को एआई का गॉडफादर कहा जाता है। दोनों वैज्ञानिकों ने फिजिक्स की मदद से आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क को प्रशिक्षित किया ताकि वह इंसानों की तरह सीख सके। चैटजीपीटी जैसे चैट बोट इसी आधार पर काम करते हैं। एआई के गॉडफादर हिंटन बचपन से ही कंप्यूटर व प्रोग्रामिंग को लेकर जुनूनी रहे। उन्होंने 2006 में डीप लर्निंग पर शोध पत्र लिखा जो एआई के लिए माइलस्टोन बना। जेफ्री हिंटन इस समय 76 वर्ष के हैं और जॉन होपपफ़ील्ड की उम्र 91 वर्ष है।

फर्जी मुठभेड़ के 26 साल बाद पुलिस अधिकारी को उम्रकैद, जुर्माना

हिन्दुस्तान की ख़बर है कि सीबीआई की विशेष अदालत सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार ने मंगलवार को 26 वर्ष पहले हुए फर्जी मुठभेड़ में दोषी पूर्णिया के बड़हरा थाने के तत्कालीन थानेदार मुखलाल पासवान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही तीन लाख एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसी मामले में बिहारीगंज थाना के तत्कालीन इंस्पेक्टर अरिवंद झा को भी अदालत ने पांच वर्ष कैद व पचास हजार रुपया जुर्माना की सजा सुनायी है।

कुछ और सुर्खियां

  • बाढ़ पीड़ित 28 जिलों के राहत कैंप में रह रहे बच्चों को वहीं जाकर पढ़ाएंगे शिक्षक
  • स्कूलों में छात्रों को गधा और ऊंट जैसे शब्दों से पुकारने पर रोक
  • नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी को मिली मान्यता, 14 अक्टूबर से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
  • कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के 54 डॉक्टरों का प्रतीकात्मक इस्तीफा
  • पटना में अगले साल से मेट्रो सेवा शुरू करने पर फैसला जल्द
  • रांची के जमीन घोटाले में पटना के वकील के घर ईडी की छापेमारी

अनछपी: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव परिणाम के बाद अब तक काफी विश्लेषण हो चुका है लेकिन जिस बात की चर्चा बहुत कम हुई है वह यह है कि जम्मू कश्मीर में लोगों ने अनुच्छेद 370 के मामले में की गई सरकार की कार्रवाई को रद्द कर दिया है और इस मामले में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से नाकाम हुई है। विधानसभा सीटों के लिहाज से देखा जाए तो दोनों जगह 90-90 सीटें हैं लेकिन हरियाणा का चुनाव इसलिए ज्यादा चर्चा में रहा कि यह वहां यह माना जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा और कांग्रेस पार्टी वहां सरकार बनाने में कामयाब होगी। एग्जिट पोल और बहुत से वरिष्ठ पत्रकारों का यही मानना था कि हरियाणा में कांग्रेस आसानी से जीत रही है और शुरुआती रुझानों में यही परिणाम सामने आया लेकिन दोपहर होते-होते यह बात साफ हो गई कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। टीकाकार जहां कांग्रेस में फूट को उसकी हार का कारण बता रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी इस मामले में धांधली की शिकायत कर रही है और उसने चुनाव आयोग के पास जाने की बात कही है। इतना तो साफ है कि कांग्रेस की शिकायत पर हरियाणा का चुनाव परिणाम बदलने नहीं जा रहा है लेकिन उसे शिकायत दर्ज कराने का हक है। उधर जम्मू कश्मीर के जम्मू इलाके में तो भारतीय जनता पार्टी ने अच्छी कामयाबी हासिल की लेकिन घाटी में उसका पूरी तरह सफाया हो गया है। जिन निर्दलीय विधायकों के बारे में यह माना जा रहा था कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी का समर्थन हासिल है उन्हें भी घाटी में बिल्कुल कामयाबी नहीं मिली। याद रखने की बात यह है कि जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस ने यह चुनाव अनुच्छेद 370 वापस करने के वादे के साथ लड़ा था और उसे कामयाबी मिली जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अनुच्छेद 370 को हटाने के नाम पर वोट मांगा और उसे कामयाबी नहीं मिली। सवाल यह है कि क्या भारतीय जनता पार्टी कश्मीर के जनादेश का आदर करते हुए अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने की बात मानेगी? इसकी संभावना तो नज़र नहीं आती लेकिन लोग इस बात की उम्मीद कर सकते हैं कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द ही दोबारा बहाल कर दिया जाए।

 222 total views

Share Now