छ्पी-अनछ्पी: लू-गर्मी से दर्जनों लोगों की मौत, गवर्नर हाउस में ईवीएम हैकर्स?

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार के कई जिलों में गर्मी और लू से दर्जनों लोगों की मौत की खबर को सभी अखबारों ने अच्छी जगह दी है। राजद के आईटी सेल इंचार्ज ने बिहार के गवर्नर हाउस में दो ईवीएम हैकर्स के ठहरने की बात कही है जिसके बाद उन पर केस हो गया है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर पूरी तरह थम गया है।

प्रभात खबर ने लू और गर्मी से 75 लोगों की मौत होने की खबर छापी है जबकि जागरण ने यह संख्या 65 बताई है। भास्कर में 40 लोगों की मौत गर्मी से होने की बात कही गई है तो हिन्दुस्तान ने लिखा है कि 59 लोगों की जान गर्मी और लू से चली गई है। प्रभात खबर ने गर्मी से 14 चुनाव कर्मियों की मौत की खबर भी दी है। सबसे ज्यादा मौतें औरंगाबाद जिले में हुई हैं। अखबार ने लिखा है कि बिहार में आसमान आग उगल रहा है। गर्मी इतनी प्रचंड है कि कई लोग राह चलते गिरकर दम तोड़ रहे हैं। गुरुवार को भी दक्षिण बिहार में जबरदस्त लू चली। बक्सर और औरंगाबाद में घातक लू दर्ज की गई है। इधर आपदा प्रबंधन विभाग ने लू और गर्मी से केवल 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है। भास्कर के अनुसार गुरुवार की रात को मौसम ने अचानक यू टर्न लिया। अचानक हवा चलने लगी। पटना मौसन विज्ञान केंद्र ने गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे तेज हवा और बारिश की चेतावनी जारी की।

चुनाव प्रचार थमा

जागरण की दूसरी सबसे बड़ी खबर है कि लोकसभा चुनाव को लेकर करीब ढाई महीने से चल रहा प्रचार अभियान गुरुवार शाम थम गया। सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। इस दौरान बिहार की आठ सीटों समेत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। बिहार की जिन सीटों पर कल मतदान होता है वह हैं: पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, काराकाट, आरा, बक्सर, जहानाबाद और सासाराम।

गवर्नर हाउस में ईवीएम हैकर?

भास्कर की बड़ी सुर्खी है राजद प्रवक्ता ने कहा- राजभवन में ईवीएम हैकर ठहरे; राज्यपाल नाराज, केस दर्ज…जांच ईओयू को। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने राजभवन में दो ईवीएम हैकरों को ठहराने की बात कही। इसे सोशल मीडिया पर 29 में को पोस्ट किया। 6 मिनट बाद उनके पोस्ट को खुद को राजद आईटी सेल के इंचार्ज बताने वाले नितेश कार्तिकेयन ने वायरल किया। पोस्ट के अनुसार दो संदिग्ध व्यक्ति राजभवन में ठहरे हुए हैं। इस पोस्ट से राज्यपाल नाराज हुए। राज्यपाल के प्रधान सचिव ने ईओ में इसकी लिखित शिकायत की। शिकायत में कहा कि पोस्ट में उल्लेखित बातें तथ्यहीन और भ्रामक हैं। ईओयू ने डीएसपी के नेतृत्व में जांच व कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित की। एजेंसी ने इस मामले में नीतेश कार्तिकेयन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

तीन लेफ्टिनेंट कर्नल पर मुकदमा

हिन्दुस्तान के अनुसार जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा पुलिस थाने पर हमले के आरोप में सेना के तीन लेफ्टिनेंट कर्नल एवं 13 अन्य के खिलाफ हत्या और डकैती की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है। यह घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात को हुई, जब कथित तौर पर मादक पदार्थ मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा प्रादेशिक सेना के एक जवान से पूछताछ की गई। घटना के एक वीडियो में 160 प्रादेशिक सेना के सशस्त्र और वर्दीधारी जवानों के एक समूह को पुलिस थाने पर धावा बोलते देखा गया। प्राथमिकी के अनुसार, लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित सूद, राजीव चौहान और निखिल के नेतृत्व में हथियारबंद समूह जबरन थाने में घुस गया। उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर राइफल के हत्थे, डंडों से हमला किया। मोबाइल छीन लिए और एक कांस्टेबल को अगवा कर लिया था।

मोदी ने पद की गरिमा गिराई: मनमोहन

जागरण के अनुसार कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वह पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान हेट स्पीच देकर अपने पद की गरिमा को गिराया है। उन्होंने कहा है कि मोदी ने गलत और झूठी बातों से प्रधानमंत्री की कुर्सी का अपमान किया है। डॉ. मनमोहन सिंह ने यह बात पंजाब के लोगों के नाम लिखे पत्र में कही है।

एक देश, एक चुनाव पर सहमति चाहते हैं मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर ‘हिन्दुस्तान’ को दिए साक्षात्कार में चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की। इस चुनाव के दौरान इस अखबार को दिया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा इंटरव्यू है। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव’ पर भी अपने विचार रखे। मोदी ने कहा, ‘एक देश, एक चुनाव भाजपा और हमारी सरकार का विचार रहा है। लेकिन हम ये चाहते हैं कि एक आम सहमति बने।

कुछ और सुर्खियां

  • यूपी के हाथरस से जम्मू जा रही बस पलटी, 22 लोगों की जान गई
  • बिहार में पीक आवर में 7200 मेगावाट खपत, कई जिलों में घंटे बिजली गुम
  • केरल और नॉर्थ ईस्ट में मानसून ने समय से पहले दस्तक दी
  • मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की आंसर की जारी, आज तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति
  • दारोगा भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, जून में शारीरिक जांच
  • धर्मांतरण बिना मुस्लिम युवक व हिंदू युवती की शादी अवैध: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट

अनछ्पी: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने एक चिट्ठी जारी कर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा है कि उन्होंने हेट स्पीच दी है और ऐसी झूठी बातें कही हैं जिसे प्रधानमंत्री के पद का अपमान हुआ है और उसकी गरिमा गिरी है। मनमोहन सिंह की चिट्ठी चुनाव के अंतिम चरण में जारी हुई है लेकिन सच्चाई यह है कि पहले चरण से ही नरेंद्र मोदी के भाषणों में जो नफरत पाई गई थी वह अंतिम चरण तक जारी रही। दरअसल मनमोहन सिंह अब इतने बीमार पड़ चुके हैं कि वह अपनी बात आम लोगों के बीच जाकर नहीं कर सकते लेकिन आम लोगों को यह जरूर एहसास होगा कि मनमोहन सिंह कितने शालीन व्यक्ति और प्रधानमंत्री थे। वैसे तो, नरेंद्र मोदी मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाकर कहते थे कि वह मौनमोहन सिंह हैं। ऐसा नहीं है कि नरेंद्र मोदी के भाषणों का स्तर पहली बार नीचे गिरा है। यह जरूर है कि उनके भाषणों का स्तर दिन-ब-दिन ज्यादा आपत्तिजनक और अपमानजनक होता गया है। नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगा कि उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में ऐसी बातें कहीं जो उसमें नहीं थीं और इस तरह उन्होंने कांग्रेस को बदनाम करने के लिए झूठ का सहारा लिया। इसी तरह उन्होंने मुसलमानों के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग किया जिसे अक्सर लोगों ने आपत्तिजनक माना। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव प्रचार का दौर अब पूरी तरह खत्म हो चुका है लेकिन यह चुनाव लंबे समय तक लोगों को नरेंद्र मोदी के नफरती भाषणों की वजह से याद रहेगा। इसके साथ यह बात भी याद रखी जाएगी की हिंदी अखबारों के संपादकों ने नरेंद्र मोदी के भाषण में शामिल जहर के बारे में कोई आपत्ति दर्ज नहीं की बल्कि उनकी हां में हां मिलाते रहे। इन अखबारों ने नरेंद्र मोदी के दावों का कोई फैक्ट चेक नहीं किया और यह नहीं बताया कि जो बात वह कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में कह रहे हैं वह पूरी तरह आधारहीन है। भारतीय लोकतंत्र में क्या कभी वह समय आएगा जब नरेंद्र मोदी को उनके नफरती भाषणों के लिए कटघरे में खड़ा किया जाए?

 

 966 total views

Share Now

Leave a Reply