छ्पी-अनछ्पी: NEET में दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द, बिहार में बक्सर सबसे गर्म @47°

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। मेडिकल दाखिला परीक्षा NEET को आयोजित करने वाली एनटीए ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उसने ग्रेस मार्क्स वाले रिजल्ट को रद्द कर दिया है और ऐसे अंक पाने वाले परीक्षार्थियों के लिए फिर से परीक्षा होगी। बिहार के कई जिलों में भारी गर्मी और लू का दौर जारी है। बक्सर में सबसे ज्यादा 47.2 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। छुट्टी पर चल रहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का राजस्व विभाग में तबादला कर दिया गया है। कुवैत में जिंदा जलने वाले 45 भारतीयों में एक दरभंगा के कालू खान भी थे। आज के अखबारों की यह अहम सुर्खियां हैं।

प्रभात खबर, जागरण और भास्कर की सबसे बड़ी खबर नीट यूजी के ग्रेस मार्क्स रद्द करने से संबंधित है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई शुरू होने से पहले ही बताया कि जिन 1563 छात्रों को समय खराब होने के कारण ग्रेस मार्क्स दिए थे उसे रद्द कर दिया गया है। इन सभी छात्रों के नॉर्मल अंक यानी बिना ग्रेस मार्क्स के रिजल्ट जल्द जारी कर दिए जाएंगे। इन सभी को दोबारा परीक्षा देने का मौका भी दिया जाएगा। दोबारा परीक्षा 23 जून को होगी और उसका रिजल्ट 30 जून को घोषित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस संदीप मेहता ने ग्रेस मार्क्स और परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों से जुड़ी याचिकाओं को सुनने के बाद एनटीए के फैसले पर अपनी सहमति दे दी। परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़ी दूसरी याचिकाओं को 8 जुलाई को सुनने का फैसला भी दिया। इस बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब तक प्रश्न पत्र लीक होने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। दूसरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नीट में अकेले ग्रेस मार्क्स की ही समस्या नहीं थी बल्कि इसमें और भी धांधली हुई है।

ईओयू को भेजा आधा अधूरा जवाब

नीट के कथित पेपर लीक मामले की जांच बिहार में ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) कर रही है। ईओयू ने नीट आयोजित कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग काउंसिल (एनटीए) से इस मामले से जुड़े कई तथ्य मांगे थे। जांच एजेंसी के स्तर से तीन बार नोटिस जारी कर जानकारी मांगने के बाद बुधवार की रात एनटीए ने ई-मेल के जरिए अपना जवाब भेजा है। हालांकि यह भी आधा-अधूरा है। इसमें सिर्फ कुछ अभ्यर्थियों के नाम, रौल नंबर समेत इससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारियां हैं। ईओयू ने एनटीए से पूछा था कि प्रश्न-पत्र को किस प्रेस में छपवाया गया था? एक प्रेस में या अधिक में इसकी छपाई हुई थी? प्रेस से अलग-अलग राज्यों में इसके पहुंचाने की जिम्मेदारी किस कंपनी या एजेंसी को दी गई थी?

बक्सर @47℃

प्रभात खबर की दूसरी सबसे बड़ी खबर है कि लू की चपेट में आने के कारण दक्षिण और पश्चिम बिहारी धधक रहा है। इस क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है। यह पूरा इलाका 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही पछुआ की चपेट में है। गुरुवार को राज्य भर में अलग-अलग जगह पर 15 लोगों की लू की चपेट में आने से मौत हो गई। गुरुवार को बक्सर में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले बक्सर में 29 में को उच्चतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भास्कर के अनुसार बक्सर का तापमान पूरे देश में सबसे अधिक था।

केके पाठक का तबादला

राज्य सरकार ने छुट्टी पर चल रहे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में इसी पद पर भेज दिया है। वह बिपार्ड के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे। केके पाठक की छुट्टी के दौरान के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग की कमान दी गई थी और अब वही इस विभाग को संभालेंगे। केके पाठक के बारे में यह भी समझा जाता है कि वह अगले महीने से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाएंगे।

कुवैत में जिंदा जलने वालों में दो बिहार के

कुवैत के मंगाफ में बुधवार को हुए अग्निकांड में जिंदा जले 49 लोगों में 45 भारतीय थे। इनके शवों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में बिहार के दो, झारखंड के एक, केरल के 24, तमिलनाडु के पांच और तीन यूपी के निवासी हैं। बिहार के मृतकों में दरभंगा के कालू खान (25) शामिल है। वहीं, दूसरे की पहचान शिव शंकर सिंह के रूप में हुई है।

ध्वनि प्रदूषण के लिए मॉल पर 79 लाख का जुर्माना

प्रभात खबर के अनुसार पटना के सिटी सेंटर मॉल पर मानक से अधिक ध्वनि होने के कारण 79 लाख का जुर्माना लगाया गया है। गुरुवार को प्रभात खबर में ‘सिटी सेंटर मॉल के एक चिलर से होने वाला ध्वनि प्रदूषण मानक से दुगना’ शीर्षक से खबर छपी थी। इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सिटी सेंटर मॉल पर लगभग 79 लख रुपए का जुर्माना लगाया। मालूम हो कि सिटी सेंटर मॉल परिसर में बने सिटी रेजिडेंसी अपार्टमेंट में मॉल के एक चिलर प्लांट से निकलने वाली आवाज के कारण सोसाइटी के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

बकरा राजस्थान का

बकरीद को लेकर बाजार गुलजार होने लगा है। राजधानी के नेहरू पथ और बाजार समिति के बकरा बाजार में राजस्थान से लेकर झारखंड तक से बकरे की आवक तेज हो गई है। 17 जून को अकीदतमंद ईद उल जुहा(बकरीद) का त्योहार मनाएंगे। इस वर्ष कई नस्ल के बकरे बिक्री के लिए पटना पहुंचे हैं। इनमें दूसरे राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों से आए बकरे शामिल हैं। बकरा बाजार में 8 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये के बीच बकरा बिक रहा है। राजस्थान की तोतापरी नस्ल के बकरों की शुरुआत 20 हजार से हो रही है। उत्तर प्रदेश के देशीला नस्ल की कीमत 50 हजार से एक लाख के बीच है। वहीं बेगूसराय के देशी बकरे का रेंज 12 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये के बीच है। पटना में उत्तर प्रदेश, राजस्थान के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल के बकरे भी आए हैं।

कुछ और सुर्खियां

  • अजीत डोभाल तीसरी बार बनाए गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, कैबिनेट मंत्री का दर्जा
  • बिहार के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 200 सीटें बढ़ेंगी
  • तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली गए नरेंद्र मोदी
  • पटना की नौबतपुर नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी ने किया गबन, डेढ़ हजार की डस्टबिन 9000 में खरीदी
  • राहुल गांधी का रायबरेली से सांसद बने रहना तय, वायानाड छोड़ेंगे
  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा पर पोक्सो के तहत छेड़छाड़ का मामला, हो सकते हैं गिरफ्तार

अनछपी: तापमान बीमा का नाम शायद बहुत कम लोगों ने सुना होगा और बिहार में तो और भी कम लोगों को इसकी जानकारी होगी। तापमान बीमा दरअसल एक ऐसी योजना है जिसके तहत जिन इलाकों में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है वहां अगर महिलाओं का कामकाज प्रभावित होता है तो उनके जितने दिन के काम का नागा होता है उसके लिए उन्हें ₹400 प्रतिदिन का भुगतान किया जाता है। तापमान बीमा योजना अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था क्लाइमेट रेज़िलियंस फ़ॉर ऑल ‘सीआरए’ भारत में महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्था सेल्फ इंप्लायड वीमेंस संगठन ‘सेवा’ के साथ मिलकर शुरू की है। प्रभात खबर में छपी खबर के अनुसार राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की लगभग 50 हज़ार महिलाओं को तापमान बीमा का भुगतान किया गया है। बीमा वास्तव में आज के समाज में आने वाली दिक्कतों का सामने करने की एक व्यवस्था है। इस तापमान बीमा योजना के बारे में यह पता नहीं चल सका कि इसके लिए कितने का प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है। लेकिन भारत में जहां अत्यधिक गर्मी और अत्यधिक सर्दी के साथ-साथ बरसात में भी कामकाज प्रभावित होता है वहां यह योजना काफी कारगर हो सकती है। ऐसी सामाजिक सुरक्षा की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी तो सरकार की होती है लेकिन अगर निजी क्षेत्र भी ऐसा प्रस्ताव ला रहा है तो इस पर ध्यान दिया जा सकता है। तापमान बीमा योजना कि यह सुविधा बिहार की महिलाओं को भी मिलनी चाहिए। इस योजना को लागू करने वाली संस्थाओं को चाहिए कि या तो बिहार सरकार से या बिहार के किसी अन्य संगठन से मिलकर महिलाओं को ऐसी सुविधा प्रदान करें ताकि वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। इस योजना को गर्मी के साथ-साथ सर्दी और बरसात के लिए भी लागू किया जाना चाहिए। जलवायु परिवर्तन के कारण सर्दी और बरसात का मिजाज भी बदल रहा है और उसी अनुरूप बीमा भी उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

 

 

 

 

 2,030 total views

Share Now