SBF ने फार्बिसगंज में चलाया सफाई अभियान, सभी ने किया सहयोग

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

फार्बिसगंज में सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ्यूचर की तरफ से ग़ांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाया गया। शहर के दरभंगिया टोला स्थित ट्रांफार्मर चौराहा के पास चलाए गए इस अभियान में एसबीएफ के वॉलंटीयर्स के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों ने भरपूर सहयोग किया। ट्रांसफार्मर चौराहा शहर के व्यस्ततम इलाक़ों में से एक है जहां से कई इलाक़ों में जाने के रास्ते निकलते हैं। इस जगह पर अक्सर गंदगी का अंबार लगा रहता है जिसकी वजह से आम लोगों खासकर बुज़ुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। करीब में ही मंदिर और मस्जिद भी है। गंदगी की वजह से लोगों को इबादत और पूजा अर्चना करने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।

एसबीएफ बिहार के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर महबूब आलम के नेतृत्व में चलाए गए सफाई अभियान में जमाते इस्लामी हिन्द फार्बिसगंज इकाई के अध्यक्ष रिज़वान खान और उनकी टीम भी मौजूद रही। महबूब आलम ने बताया कि सफाई अभियान में संगठन के तौसीफ आलम, साजिद आलम, कैलाश साह और मदन साह ने भरपूर सहयोग किया।

 611 total views

Share Now