हज भवन : कामयाब Sub-Inspectors बोलीं, ‘मुझे उड़ने दो, दुनिया से जुड़ने दो’
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट पटना
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. ज़मां ख़ान ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों और महिलाओं के विकास के प्रति गंभीर हैं। इसी का परिमाणा है कि विभाग के अंतर्गत हज भवन में चलने वाले कोचिंग एवं गाइडेंस सेल से 55 अल्पसंख्यक बेरोज़गार नवजवान बिहार पुलिस में दारोग़ा के लिए चयनित हुए हैं। इनमें 11 महिलाएं हैं। इसके अलावा, 222 बिहार पुलिस में कांस्टेबल और उसके समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए चुने गए हैं। ज़मां ख़ान मंगलवार को पटना के हज भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर सफल उम्मीदवारों ने हज भवन के बारे में अपने विचार प्रकट किए। वहीं, सफल महिला अभयर्थियों ने अपनी सफलता के बारे में बिहार लोक संवाद डाॅट नेट से विस्तार से बातचीत की।
देखिये ये पूरा वीडियो।
552 total views