UPSC में 447 रैंक लाने वाले Faisal से सुनिए कामयाबी की कहानी

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

नालन्दा ज़िले के राजगीर ब्लॉक के मौलानाडीह गांव के फैसले रज़ा ने UPSC की सिविल सेवा इम्तिहान में देश भर में 447 वीं रैंक लाकर मिसाल कायम की है। और अभी इनकी और बेहतर रैंक की कोशिश जारी रहेगी। वैसे, फैसल ने इसी साल बीपीएससी में भी बेहतर रिजल्ट लाया था और इन्हें डीएसपी बनने का मौक़ा मिला। फिलहाल इन्हें आईपीएस मिलने की उम्मीद है।
बगल के गांव अंडवस से मैट्रिक और पटना के मुस्लिम हाई स्कूल से आईएससी करने वाले फैसल ने भी यह साबित किया कि ग्रामीण परिवेश से निकल कर भी ऐसी कामयाबी हासिल की जा सकती है। उन्होंने IIT Delhi से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद कुछ दिनों तक नौकरी की लेकिन इनके सपने ने और उड़ान भरी। और ये लगातार कोशिश करते रहे कि देश की टॉप सेवा के लिए UPSC कम्पीट करें। 2 बार इंटरव्यू तक पहुंचे लेकिन फाइनल रिजल्ट में कामयाबी तीसरी कोशिश में मिली।
आइये देखते हैं उनकी बात उनके चाचा सईद अहमद के साथ जो खुद भी इंजीनियर हैं।

 971 total views

Share Now