सीएम नीतीश कुमार से क्यों मिले एआईएमआईएम के सभी विधायक

बिहार लोक संवाद डॉट नेट पटना
पटना, 29 जनवरी: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर के विधायक अख्तरुल ईमान ने अपनी पार्टी के चार अन्य विधायकों के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद तरह-तरह की चर्चा होने लगी और लोगों ने अलग-अलग कयास लगाने शुरू कर दिए।
यह मुलाकात इसलिए भी चर्चा में रहे के इससे पहले बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र विधायक जमा खान ने भी सीएम से मुलाकात की थी और उसके तुरंत बाद वह जदयू में शामिल हो गए थे।
अख्तरुल इमान ने बिहार लोक संवाद डॉट नेट से बात करते हुए साफ किया कि यह मुलाकात सीमांचल की समस्याओं और वहां के विकास को लेकर थी। गौरतलब है कि इस इलाके से एआईएमआईएम के कुल 5 विधायक चुने गए थे।
आइए देखते हैं एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और अमौर के विधायक अख्तरुल ईमान से बिहार लोक संवाद डॉट नेट के समी अहमद की बातचीत।

 796 total views

Share Now