बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधेयकों पर मंजूरी के बारे में समय सीमा तय करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया है। बेगूसराय से दिल्ली जा रही बस में आग लगने से पांच लोग जिंदा जल गए। बिहार के दौरे पर आए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण लागू होना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नहीं चाहते कि भारत में आईफोन बने।

और, जानिएगा कि तुर्की से कौन से फल बिहार आते हैं और बायकॉट के बाद क्या होगा।

पहली खबर

जागरण के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधेयकों पर मंजूरी के बारे में समय सीमा तय करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए शीर्ष अदालत को रेफरेंस भेज कर राय मांगी है। रेफरेंस में कोर्ट के फैसले का जिक्र नहीं है लेकिन जो संवैधानिक सवाल पूछे गए हैं और सुप्रीम कोर्ट से राय मांगी गई है उनमें लगभग सभी सवाल उस फैसले से जुड़े नजर आते हैं। कुल 14 सवालों पर राय मांगी गई है। राष्ट्रपति ने अनुच्छेद 143 एक के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सुप्रीम कोर्ट से पूछा है कि जब संविधान में विधेयकों पर मंजूरी के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है तो क्या न्यायिक आदेश के जरिए समय सीमा लगाई जा सकती है? क्या राज्य विधान मंडल द्वारा बनाया गया कानून संविधान के अनुच्छेद 200 के तहत राज्यपाल की मंजूरी मिले बगैर लागू होगा? राष्ट्रपति की ओर से पूछे गए लगभग सभी सवाल संविधान के अनुच्छेद 200 और 201 से संबंधित हैं जो राज्य विधान मंडल से पास विधेयकों पर राज्यपाल और राष्ट्रपति की मंजूरी के बारे में है। राष्ट्रपति ने पूछा है कि जब राज्यपाल के समक्ष अनुच्छेद 200 के तहत कोई विधेयक मंजूरी के लिए पेश किया जाता है तो उनके पास क्या संवैधानिक विकल्प होते हैं? ध्यान रहे कि सुप्रीम कोर्ट ने विधेयकों को मंजूरी देने के लिए 3 महीने की समय सीमा तय की थी।

दिल्ली जा रही बस में आग लगने से पांच जिंदा जले

हिन्दुस्तान के अनुसार बेगूसराय से 80 सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही निजी स्लीपर बस में गुरुवार तड़के लखनऊ में रायबरेली रोड कल्ली पश्चिम के पास गियरबॉक्स में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे मासूम भाई-बहन समेत पांच लोग जिंदा चल गए। चालक और खलासी जलती बस छोड़कर भाग गए। पुलिस और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू किया और शीशे तोड़ शव निकाले। मामूली रूप से झुलसे पांच और बस से कूदने में चोटिल सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में सीतामढ़ी के सगे भाई-बहन और समस्तीपुर की मां-बेटी की मौत हो गई। बेगूसराय के मधुसूदन कुमार (19) की भी जान चली गई है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि जख्मी यात्री रामबालक की तहरीर पर बस मालिक, चालक और हेल्पर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

झोपड़ी में आग लगने से तीन बहनों की मौत

पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर प्रखंड के दरपा थाना क्षेत्र की नरकटिया पंचायत के वार्ड 12 में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग में तीन सगी बहनें जिंदा जल गईं। हादसे में चार गायें और आधा दर्जन बकरियां भी जल कर मर गयीं। मृतकों में पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी रामबाबू साह की पुत्रियां मुस्कान कुमारी (6), पायल कुमारी (5) व संतोषी कुमारी (2) शामिल हैं। मां के साथ तीनों बच्चियां ननिहाल आई हुई थीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक छोटी और चार बड़ी गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।

प्राइवेट कॉलेज-यूनिवर्सिटी में भी हो रिजर्वेशन: राहुल

प्रभात खबर के अनुसार लोकसभा में विरोधी दल के नेता राहुल गांधी ने देश में निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नामांकन में आरक्षण की वकालत की है। गुरुवार को एक दिन के बिहार दौरे पर दरभंगा और पटना आए राहुल गांधी ने कहा कि देश का कानून कहता है कि निजी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में आरक्षण लागू होना चाहिए लेकिन ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ना बिहार सरकार इस कानून को लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि हम उन पर दबाव डालेंगे, जब तक प्राइवेट इंस्टीट्यूट में आरक्षण नहीं दिया जाएगा, हम आगे बढ़ते जाएंगे, लड़ते जाएंगे। दरभंगा से पटना पहुंचे राहुल गांधी ने सिटी सेंटर मॉल में महात्मा फुले फिल्म देखी और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया। इससे पहले उन्होंने दरभंगा के मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास में आयोजित कांग्रेस के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। इधर दरभंगा में बिना अनुमति के कार्यक्रम करने पर राहुल गांधी समेत 20 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।

ट्रंप नहीं चाहते भारत में आईफोन बने

हिन्दुस्तान ने लिखा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोहा में गुरुवार को उद्यमियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा कि वे भारत में नहीं, अमेरिका में आईफोन का निर्माण करें। उन्होंने भारत में आईफोन निर्माण पर ऐतराज जताया। उधर, संघर्ष विराम के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के अपने छह दिन पुराने बयान के बाद अब उन्होंने कहा, मैंने इसमें मदद की है। ट्रंप ने टिम कुक से कहा कि आप 500 अरब डॉलर की कंपनी बना रहे हैं, आप भारत में कारखाने बना रहे हैं। लेकिन मैं नहीं चाहता कि आप भारत में अपना उत्पाद बनाओ। भारत अपना ख्याल खुद रख सकता है। टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कुछ हफ्ते पहले टिम कुक ने बताया था कि कंपनी ने भारत सहित कई देशों में बीती तिमाही में बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

तुर्किये से आने वाले फल सेब, संतरा और नाशपाती पटना में नहीं दिखेंगे

जागरण के अनुसार अब राजधानी पटना के बाजार में तुर्किये से आने वाले फल सेब, संतरा और नाशपाती नहीं दिखेंगे। पटना फ्रूट ऐंड वेजिटेबल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने कहा कि जो हमारे देश का नहीं हो सकता उसका सामान खरीद कर हम उसे लाभ नहीं पहुंचाएंगे। इधर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि एडवाइजरी जारी कर व्यापारियों एवं निजी कंपनियों के अधिकारियों से तीनों देशों यानी चीन, तुर्किये और अजरबैजान की यात्रा व वहां से आयत का बहिष्कार करने को कहा है। बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने तुर्किये से प्लास्टिक, साज सजा की सामग्री, फाइबर, चूना और सीमेंट और अजरबैजान से तेल व इत्र का आयात छोड़ अन्य विकल्प तलाशने को कहा है।

कुछ और सुर्खियां:

  • वक़्फ़ संशोधन कानून पर अंतरिम रोक लगाने की मांग पर 20 मई को सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार
  • बक्सर-कोईलवर गंगा तटबंध पर बनेगी 51 किलोमीटर लंबी सड़क
  • मणिपुर के चंदेल में असम राइफल्स ने मुठभेड़ में 10 उग्रवादियों को मार गिराया
  • इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी ने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी परमाणु केंद्र से रेडिएशन की कोई घटना नहीं हुई

अनछपी: भारतीय जनता पार्टी वैसे तो अदालत के सम्मान की बात करती रहती है लेकिन उसका आचरण कई बार सवालों के घेरे में रहा है और कानून लागू करने में भेदभाव भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के लिए आम बात हो गई है। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार भी उन सरकारों में शामिल है जो छोटे-छोटे आरोप में भी किसी किसी के घर पर बुलडोजर चलाने में जरा भी देर नहीं करती और ऐसा तब भी होता है जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर पाबंदी लगा रखी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारों पर आरोप लगता है कि वह लोगों का अपराध नहीं उनका धर्म देखकर उनके घर पर बुलडोजर चलवाती है। इसका ताजा सबूत है कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह पर कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए शर्मनाक बयान के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ना तो भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पार्टी से निकला है और ना ही सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया है। पहले तो सरकार ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन जब हाईकोर्ट ने सख्ती बरती और एफआईआर का आदेश दिया तो एफआईआर तो कर ली गयी लेकिन उसमें यही नहीं लिखा गया कि अपराध क्या है। हाई कोर्ट ने ठीक ही कहा कि यह छल है। लेकिन ऐसा छल प्रपंच करने वाली सरकार पर क्या कार्रवाई हो सकती है? बदजुबान मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में एफआईआर के खिलाफ अर्जी दी तो सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई लेकिन भारतीय जनता पार्टी पर इसका कोई असर होते नहीं दिखा। कानून लागू करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी कैसे भेदभाव करती है इसके एक उदाहरण के तौर पर यह बात याद रखी जाएगी के बदजुबान मंत्री पर पार्टी और सरकार की ओर से किसी भी स्तर पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। यह भी याद रखा जाएगा कि अदालत के आदेश को भी कैसे भाजपा सरकार ने छल के द्वारा कमजोर करने की कोशिश की।

 100 total views

Share Now