छ्पी-अनछपी: विधायक चेतन आनंद के खिलाफ एम्स में हड़ताल, राहुल बोले- वोट चोरी हो रही
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। राजद के टिकट पर शिवहर से विधायक बने और बाद में पाला बदलकर एनडीए में शामिल होने वाले विधायक चेतन आनंद के खिलाफ पटना एम्स के सभी डॉक्टर हड़ताल पर रहे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के लिए वोट चोरी कर रहा है। नई वोटर लिस्ट के अनुसार सबसे ज्यादा पटना और मधुबनी में नाम हटाए गए हैं। बिहार सरकार ने रसोइयों और नाइट गार्डों का मानदेय बढ़ा कर दोगुना कर दिया है।
और, जानिएगा कि रूस पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहां भेजीं दो एटॉमिक पनडुब्बियां।
पहली खबर
प्रभात खबर के अनुसार पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद व उनकी पत्नी और डॉक्टरों व गार्डों के बीच हुए विवाद व धक्का मुक्की के विरोध में शुक्रवार को एम्स के रेजीडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। उन्होंने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन करते हुए ओपीडी से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक बंद कर दिया। इससे लगभग 85 सर्जरी टाल दी गई और ओपीडी में 34 सबसे अधिक मरीजों का इलाज नहीं हो पाया। हालांकि फैकल्टी डॉक्टरों की देखरेख में सिर्फ 650 मरीज का इलाज हुआ। बाकी मरीज बिना इलाज के ही लौट गए। डॉक्टर का कहना है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई और डॉक्टर व गार्ड पर दर्ज केस वापस नहीं हुआ तो शनिवार को भी हड़ताल पर रहेंगे और ओटी व ओपीडी सेवा बाधित रखेंगे। उन्होंने मांग की है कि विधायक लिखित रूप से माफी मांगें। शुक्रवार को एम्स पटना फैकल्टी संगठन की आम सभा की आपातकालीन बैठक हुई इसमें विधायक चेतन आनंद उनकी पत्नी आयुषी सिंह और उनके समर्थकों द्वारा हथियार के साथ जबरन प्रवेश, सुरक्षा कर्मियों से मारपीट और डॉक्टरों को धमकाने की घटना की निंदा की गई।
भाजपा के लिए वोट चोरी कर रहा है चुनाव आयोग: राहुल
जागरण के अनुसार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक से लेकर बिहार तक वोटर लिस्ट में धांधलियों का दावा कर रहे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अब सीधे-सीधे चुनाव आयोग पर भाजपा के लिए वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस वोट चोरी को साबित करने के लिए उनके पास सबूतों का परमाणु बम है। जब यह फटेगा तो चुनाव आयोग के पास देश में कहीं छिपाने की जगह नहीं बचेगी। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का सड़क से संसद तक विरोध कर रहे राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आयोग में ऊपर से नीचे तक में जो लोग भी देशद्रोह के इस कृत्य में शामिल हैं, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने कहा है कि राहुल गांधी के आरोप धमकाने वाले हैं।
बिहार में अब 7.24 करोड़ वोटर ही ‘योग्य’ रह गए
भास्कर के अनुसार बिहार में 7.89 करोड़ पात्र मतदाताओं में से 65.63 लाख लोगों का नाम नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बाहर हो गया है। अब बिहार में 7.24 करोड़ योग्य वोटर है। भारत निर्वाचन आयोग ने वोटरों के नाम की ड्राफ्ट सूची जारी कर दी है लेकिन चुनाव आयोग में स्पष्ट किया है कि घबराने की जरूरत नहीं है। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा आपत्ति दर्ज करने का मौका मिलेगा जिसे छूटे हुए मतदाता फिर से अपना नाम जोड़ सकते हैं।
पटना और मधुबनी में सबसे अधिक वोटरों के नाम हटे
हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार में पटना, मधुबनी और गोपालगंज में सर्वाधिक मतदाताओं के नाम पंजीकृत मतदाता सूची से हटे हैं। इनके नाम शुक्रवार को चुनाव आयोग की ओर से जारी प्रारूप मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, पटना में सर्वाधिक 3,95,500 मतदाता, मधुबनी में 3,52,545 मतदाता, गोपालगंज में 3,10,363 मतदाताओं के नाम हटे हैं। वहीं, समस्तीपुर में 2,83,955, पूर्णिया में 2,73,920, सारण में 2,73,223, सीतामढ़ी में 2,44,962, गया में 2,45,663, भागलपुर में 2,44,612 एवं वैशाली में 2,25,953 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटे हैं। वहीं, सबसे कम मतदाताओं के नाम शिवहर, अरवल एवं जहानाबाद में हटे हैं। आयोग के अनुसार, शिवहर में 28,166, अरवल में 30,180 एवं जहानाबाद में 53,089 मतदाताओं के नाम हटे हैं।
रसोइयों और नाइट गार्ड्स का मानदेय बढ़ा
बिहार में मध्याह्न भोजन के रसोइयों के साथ-साथ माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय दोगुना हो गया है। यह जानकारी शुक्रवार की सुबह खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी। इसका लाभ लगभग 2.30 लाख रसोइया, रात्रि प्रहरी और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को होगा। साथ ही इनके परिवार के 10 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष फायदा होगा। अपने एक्स पोस्ट में सीएम ने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत मध्याह्न भोजन में कार्यरत रसोइयों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करते हुए 1650 रुपए से 3300 रुपए करने का निर्णय लिया गया है। वहीं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है।
जानीपुर में परिचित ही निकला सगे भाई बहन का कातिल
पटना से सटे जानीपुर के नगवां गांव में बीते गुरुवार को दो मासूम बच्चों की क्रूरता से हत्या करने के मामले में 24 घंटे के भीतर पटना पुलिस के हाथ अहम सफलता लग गई है। पीड़ित परिवार के घर के पास रहने वाले ने ही दोनों बच्चों का कत्ल किया था। पटना पुलिस की विशेष टीम ने आरोपित को पकड़ लिया है। आरोपित बच्चों की मां समेत पूरे परिवार को पहले से जानता था। उसका घर में आना-जाना भी था।
ट्रंप ने कहां भेजीं दो एटॉमिक पनडुब्बियां
भास्कर के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के नजदीकी क्षेत्र में दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है। ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा कि रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के अत्यधिक भड़काऊ बयानों को देखते हुए मैंने एहतियातन दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्र में तैनात करने का आदेश दिया है। शब्द मायने रखते हैं और अक्सर अनचाहे नतीजे की ओर ले जाते हैं। उम्मीद है कि यह मामला उन परिस्थितियों में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा यह फाइनल अल्टीमेटम है।
कुछ और सुर्खियां:
- 17 हज़ार करोड़ के फर्ज़ीवाड़ा के मामले में ईडी ने उद्योगपति अनिल अंबानी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया
- उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा
- पूर्व सांसद और जनता दल (एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना दुष्कर्म के मामले में दोषी करार
- बिहार के 22 डिवीजन के सभी 8417 डाकघर आज और कल बंद रहेंगे
- मुंबई निवासी पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी खालिद जमील को भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का हेड कोच बनाया गया
- वकील कोट से पटना हाई कोर्ट के पहले दलित जज बने अजीत कुमार
- विवादास्पद फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज की मंजूरी केंद्र सरकार ने वापस ली
अनछपी: शिवहर के विधायक चेतन आनंद की सबसे बड़ी पहचान यह है कि वह आनंद मोहन के बेटे हैं जो कृष्णैया हत्याकांड में जेल खट चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेहरबानी की वजह से जेल से बाहर आए हैं। चेतन आनंद की मां लवली आनंद इस समय जदयू के टिकट पर शिवहर से लोकसभा की सदस्य हैं। खुद चेतन आनंद शिवहर से राजद के टिकट पर विधायक बने लेकिन विश्वास मत के दौरान उन्होंने राजद से बगावत करते हुए एनडीए का साथ देना का फैसला किया और विधानसभा में सत्ता पक्ष की तरफ बैठे। भारत में दल बदल कानून लागू है लेकिन भारतीय जनता पार्टी से संबंध रखने वाले विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने अब तक चेतन आनंद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए उनकी सदस्यता बची हुई है। दो दिन पहले पटना एम्स से जब यह खबर आई कि चेतन आनंद ने वहां के गार्ड और डॉक्टर के साथ बदसलूकी की है तो दरअसल आनंद मोहन की छवि सामने आ गई और कृष्णैया हत्याकांड की याद भी ताजा हो गई। चेतन आनंद की चर्चा ‘ठाकुर का कुआं’ नाम की कविता की वजह से भी हुई थी। इस घटना से बिहार के डॉक्टरों को यह समझ में आया होगा कि विधायक अगर सरकारी पार्टी से जुड़ जाए तो वह किसी भी हद तक जाकर बदसलूकी कर सकता है। चूंकि एम्स प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार के पास है और बिहार की सरकार भी, इसलिए चेतन आनंद के खिलाफ किसी सख्त कार्रवाई की उम्मीद कम ही है। अगर यही हरकत कोई आम आदमी या विपक्ष का नेता करता तो अब तक बिहार की पुलिस गिरफ्तारी तक जा सकती थी। ऐसे में इस बात की याद भी ताज़ा हो गई कि आरजेडी सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने ‘ठाकुर का कुआं’ नाम की कविता क्यों पढ़ी थी। ऐसा लगता है कि चेतन आनंद ने अपने पिता आनंद मोहन की दबंग छवि को अपने अंदर पूरी तरह उतार रखा है। और इसमें मददगार बिहार की सरकार ही है।
420 total views