बिहार में अगली सरकार एनडीए की बनेगी: नरेन्द्र मोदी
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बिहार में अगली सरकार एनडीए की बनेगी। 23 अक्तूबर को सासाराम में डेहरी के सुअरा स्थित बियाडा मैदान में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तमाम सर्वे और रिपोर्ट में दिखाया जा रहा है कि सरकार एनडीए की ही बनेगी।
मोदी ने स्थानीय भाषा में बिहारी जनता की खूब तारीफ की और कहा कि बिहार की जनता प्रदेश के विकास और सम्मान के लिए आगे रहती है।
इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्ांजलि अपर्तित करते हुए उनके योगदान को भी याद किया।
787 total views