‘‘सरकार आवाज़ उठाने वालों की हत्या कर रही है’’
बिहार लोक संवाद डाॅड नेट पटना
84 वर्षीय एक्टिविस्ट फादर स्टेन स्वामी की मौत हो चुकी है। उन्हें एनआईए ने आतंकवाद और माओवाद को बढ़ावा देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान ही स्टेन की मौत हो गई। इस तरह की मौत पर पूरे देश् में विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। बुधवार को पटना में भी लोकतांत्रिक जनपहल के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन हुआ है। वीडियो में देखिये इस अवसर पर क्या कहा एक एक्टिविस्ट ने।
295 total views