मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करने के लिए फिलहाल मोबाइल ऐप से मदद लें

बिहार लोक संवाद डॉट नेट
कोरोना और लॉक डाउन के कारण लांबे समय से मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत दर्ज कराने का मौक़ा बन्द था। यह मौका 12 जुलाई से दोबारा शुरू हो रहा है लेकिन इसके लिए मोबाइल ऐप से मदद लेनी होगी। जिनके पास मोबाइल फोन नहीं, उन्हें अपने बीडीओ, एसडीओ या डीएम ऑफिस से मदद मिलेगी। यह सुविधा किसी परिचित के मोबाइल फोन पर भी ली जा सकती है।
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम हर महीने के पहले, दूसरे और तीसरे सोमवार को 11 बजे दिन से मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद भवन में होगी जो पटना में 4, देशरत्न मार्ग पर है।
यह मोबाइल ऐप jkdmm है जो www.jkdmm.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत दर्ज कराने के लिए इस ऐप से किये गए आवेदन पर एसएमएस और ईमेल से एक यूनिक नंबर मिलेगा। इसी तरह मुख्यमंत्री से मिलने की तारीख भी भी मिलेगी।
मुख्यमंत्री के जनता दरबार में शामिल होने के लिए पटना में ही उसी तारीख को rtpcr covid test भी कराना होगा। जिनकी रिपोर्ट में कोरोना नहीं मिलेगा, उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति होगी।
आवेदकों के घर की पटना से दूरी देखते हुए उनके निकट स्थलों पर रहने की व्यवस्था भी होगी।

 1,326 total views

Share Now