स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों दो गईं मुफ्त दवाएं

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

गांधी जयंती पर पटना सिटी स्थित ख़ानक़ाह इमादिया परिसर में एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का अयोजन एहसास एजुकेशन एंड हयुमैनेटेरियन सर्विसेज एसोसिएशन और बिग स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। एहसास के उपाध्यक्ष मोहम्मद मोइजुद्दीन ने कहा कि इस तरह के शिविर के माध्यम से गरीबों और पिछड़ों की मदद की जा रही है जबकि सचिव ओबैदुर्रहमान ने कहा कि इस दौरान कई तरह के रोगियों की जांच की गई।

मरीजांें ने बताया कि उनकी मुफ्त जांच की गई और फ्री में दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।

जांच टीम में शामिल डॉ. गजाला इमाम ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि मुस्लिम औरतों में कमजोरी और खून की कमी की शिकायत आम बात है।

इस तरह के मेडिकल कैम्प के आयोजन में बड़े पैमाने पर एनजीओज को हिस्सा लेना चाहिए ताकि पसमांदा तबकों की मेडिकल जरूरतें पूरी की जा सकें। कैमरापर्सन शीश अहमद के साथ सैयद जावेद हसन, बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना।

 414 total views

Share Now

Leave a Reply