बिहार में 50 % क्षमता के साथ खुलेंगे यूनिवर्सिटी से 11वीं तक के शिक्षण संस्थान, होटल-रेस्टोरेंट भी खुलेंगे

बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
कोरोना के लाॅकडाउन में चल रहे बिहार में अब अनलाॅक की प्रक्रिया तेज की गयी है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह घोषणा की कि कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। टीका प्राप्त आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
इसी तरह रेस्टोरेंटएवं खाने की दुकान का संचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ हो सकेगा। श्री कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि अब भी सावधानी की जरूरत है।
इस साल बिहार में चार मई को यह 15 मई तक लाॅक डाउन लगाने क घोषणा की गयी थी। उस समय पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार की जबर्दस्त पकड़ करते हुए कहा था कि या तो वह लाॅक डाउन लगाये या हम ऐसा आदेश देंगे।

 446 total views

Share Now

Leave a Reply