पटना के 18 प्राइवेट अस्पतालों में होगा कोरोना मरीज का इलाज लेकिन OXYGEN की है भारी किल्लत

सैयद जावेद हसन, बिहार लोक संवाद डाॅट नेट

राजधानी पटना में कोरोना के इलाज के लिए 18 निजी अस्पतालों को इजाजत दे दी गयी है. आदेश सिविल सर्जन,पटना ने सोमवार को दिया .

यह आदेश सिविल सर्जन ने जारी करते हुए बताया है कि इन अस्पतालों में मंगलवार से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा।

इस सिलसिले में बिहार लोक संवाद डाॅट नेट ने अरविंद हाॅस्पिटल और जीएस न्यूरोसाइंस से बात की।

अरविंद अस्पताल के प्रबंधक मुरारी कुमार ने बताया कि सरकार ने रेमेडिसिविर और आॅक्सीजन की सुविधा दी है लेकिन उसे हासिल करना मुश्किल हो रहा है। उन्होने बताया कि जब अस्पताल की ओर आॅक्सीजन लाने के लिए सप्लायर के पास गाड़ी भेजा जाता है, तथी आॅक्सीजन सिलिंडर मिल पाता है। इस सूरत में भी आम तौर पर 8 से 10 घंटे का इंतेजार करना पड़ता है।

मुरारी कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिय है कि कल से आसानी से आॅक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी।

मुरारी ने बताया कि सरकार ने कोरोना मरीज के इलाज का चार्ज फिक्स कर दिया है। इसके मुताबिक आइसोलेशन में रहने का प्रतिदिन चार्ज 8 हजार रुपये है। इसमें आॅक्सीजन, डाॅक्टर एवं नर्स की सुविधा, खाने-पीने तथा मेंटेनेंस चार्ज शामिल है। एक मरीज को 7 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाता है। गंभीर मरीज को 15 दिन तक भी आइसोलेशन में रखा जा सकता है।

दूसरी ओर जी.एस. न्यूरोसाइंस के प्रबंधन से जुड़े व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अस्पताल में आॅक्सीजन की भारी किल्लत है। जब सरकारी अस्पताल में आॅक्सीजन नहीं है तो प्राइवेट अस्पताल में कैसे आॅक्सीजन उपलब्ध हो सकता है। इसलिए अस्पताल कोरोना मरीज को नहीं ले पा रहा है। प्रबंधन से जुड़े व्यक्ति ने कहा कि वह मरीज को भर्ती करके उसके जीवन से खिलवाड़ नहीं कर सकते।

निम्न अस्पतालों में मंगलवार से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा.

अस्पताल – मोबाईल नंबर

– हाइटेक इमरजेंसी – 8709547571

– जीएस न्यूरोसाइंस- 7903737307

– अरविंद हॉस्पिटल- 9308517988

– मेडिका मगध हॉस्पिटल- 7261894664

– डॉ विमल हॉस्पिटल- 7422198884

– हर्ट हॉस्पिटल प्रा लि- 9608442366

– श्री मुरलीधर मेमोरियल- 9955189419

– अनुप इं.ऑफ ऑथोपेडिक्स – 8227896527

– एएस नर्सिंग होम – 9955189419

– पारस हॉस्पिटल – 7360008351

– क्यूरिस हॉस्पिटल – 7369944144

– महावीर वात्सल्य – 94733667421

– पाल्म ब्यू हॉस्पिटल – 9334284491

– मिडवर्सल हॉस्पिटल – 9679885104

– रूबन मेमोरियल – 8873037800

– तारा नर्सिंग – 8873037311

– बुद्धा कैंसर सेंटर – 7677968298

– नेस्तव हॉस्पिटल – 7360050050

 534 total views

Share Now

Leave a Reply