छ्पी-अनछ्पी: मोदी का भड़काऊ भाषण- कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग, तेजस्वी बोले- अंबेडकर भी थे 14 भाई-बहन

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भड़काऊ भाषण के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। इस खबर को जागरण ने प्रमुखता दी है लेकिन अन्य अखबारों में नजरअंदाज कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ज्यादा बच्चा पैदा करने के तंज़ के जवाब में तेजस्वी यादव ने उदाहरण देकर बताया है कि सुभाष चंद्र बोस और भीमराव अंबेडकर तक 14 भाई बहन थे।

जागरण की सुर्खी है: पीएम का भाषण भड़काऊ, कार्रवाई करे: आयोग कांग्रेस। कांग्रेस ने राजस्थान की एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को भड़काऊ, गैर कानूनी और संविधान की आत्मा के खिलाफ बताते हुए चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रधानमंत्री पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा है कि उन्होंने अपने पद की गरिमा के प्रतिकूल एक विशेष धार्मिक समुदाय को लक्ष्य कर विभाजनकारी, दुर्भावनापूर्ण और झूठा बयान दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि चुनाव आयोग का दायित्व है कि वह बड़े ओहदे के प्रभाव से मुक्त होकर कानून सम्मत उचित कार्रवाई करे। पीएम के भाषण के खिलाफ शिकायत सौंपने के साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि इस मामले में चुनाव आयोग की साख ट्रायल पर है।

मोदी ने अपने चुनावी भाषण में आरोप लगाया था कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति लेकर घुसपैठियों और ज्यादा बच्चा पैदा करने वालों में बांट देगी। इस बारे में कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि मोदी मतदाताओं को गुमराह करने के लिए धर्म का इस्तेमाल करने के साथी विपक्षी दल व उसके नेताओं के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दे रहे हैं।

कांग्रेस की नज़र मंगलसूत्र पर: मोदी

लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है। इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोना और संपत्ति वाले बयान से सियासत गरमा गई है। पीएम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन की नजर ‘आपकी’ संपत्ति पर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कह रहे हैं कि वह सत्ता में आए तो आपने कितना कमाया, कितनी संपत्ति बनाई, उसकी जांच कराएंगे। ,,”वे सरकार के नाम पर संपत्ति ज़ब्त करेंगे और बांट देंगे। कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र यही कह रहा है।” मोदी ने कहा कि कांग्रेसियों की नजर माता बहनों के सोने पर है।

पीएम झूठ फैला रहे: खड़गे

प्रधानमंत्री के आरोपों पर कांग्रेस आक्रामक हो गई है। सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के चन्नापटना में कहा कि मोदी झूठी खबरें फैला रहे हैं। आखिर कोई प्रधानमंत्री ऐसा कैसे कर सकता है। मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति छीन लेगी, ऐसा कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में लिखा है। “मैं मोदी के साथ घोषणा पत्र पर खुली बहस करने को तैयार हूं।” खड़गे ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए है।

अंबेडकर थे 14 भाई-बहन: तेजस्वी

प्रभात खबर की सबसे बड़ी खबर है कि लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के आरोप प्रत्यारोप से चुनावी तापमान बढ़ने लगा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर परिवारवाद को बढ़ाने का आरोप लगाया। एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि लालू राजनीति में अपने चार बेटे बेटियों को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके अधिक बच्चा पैदा करने संबंधी आरोप पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार कर कहा है कि देश के बड़े नेताओं के भी कई बेटे-,बेटियां और कई नेताओं के कई भाई-बहन रहे हैं। तेजस्वी ने खास अंदाज में नीतीश को घेरा। तेजस्वी ने कहा कि वह शुरू से ही कह रहे हैं कि नीतीश बच्चों आदि पर ऐसा बयान नहीं दे सकते हैं, कुछ लोगों ने उन्हें घेर रखा है। उनसे ऐसा बुलवाया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि जो लोग उनसे ऐसा बुलवा रहे हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस और संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के 14 भाई बहन थे। भारत रत्न वीवी गिरि के 14 बच्चे थे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई सात भाई बहन थे। नीतीश कुमार स्वयं पांच भाई बहन हैं। पीएम मोदी छह भाई हैं।

सूरत में बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

प्रभात खबर के अनुसार गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए। जिलाधिकारी साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधिवत निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सौंप दिया। इस सीट के लिए 7 मई को वोट डाले जाने थे। अब यहां मतदान नहीं होगा। इस तरह मौजूदा लोकसभा चुनाव में भाजपा की यह पहली जीत है। दरअसल सीट के लिए मुकेश दलाल सहित 11 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभानी का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में विसंगति होने के बाद रविवार को रद्द कर दिया गया। इस बारे में भास्कर की खबर है कि कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा के साथ मिलकर यह खेल खेला है।

इंडिया या एनडीए में से एक चुनें: तेजस्वी

भास्कर की बड़ी सुर्खी है: आप ‘इंडिया’ की बीमा को चुनें या एनडीए को…साफ बात: तेजस्वी। राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को पूर्णिया में बड़ा बयान दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से उन्होंने जनता से कहा कि आप लोग किसी धोखे में नहीं आइए। “यह चुनाव किसी एक व्यक्ति का चुनाव नहीं है। यह एनडीए और इंडिया की लड़ाई है। उन्होंने पूर्णिया की जनता से अपील की कि यह तो इंडिया को चुनिए, बीमा भारती को वोट कीजिए। अगर इंडिया को नहीं चुन सकते, बीमा भारती को वोट नहीं दे सकते तो फिर एनडीए को चुन रहे हो। साफ बात है।”

एएमयू की पहली महिला वीसी

अलीगढ़ मुस्लिम विवि में कुलपति पद को लेकर आखिरकार 22 अप्रैल को इंतजार की घड़ी समाप्त हो गई। पांच महीने पहले अंतिम तीन नामों का प्रस्ताव राष्ट्रपति के पास भेजा गया था। इस पर सोमवार को राष्ट्रपति के ओर से प्रो नईमा खातून को अगले पांच साल के लिए एएमयू का कुलपति नियुक्त कर दिया गया है। प्रो. नईमा एएमयू के गर्ल्स कॉलेज की प्रधानाचार्या थीं। यह पहला मौका है, जब कुलपति के पद पर किसी महिला को जिम्मेदारी मिली है।

कुछ और सुर्खियां

  • पटना जंक्शन के पास जमाल रोड में लावारिस सूटकेस मिला, 6 घंटे तक मचा रहा हड़कंप
  • पटना साहिब छोड़ कांग्रेस के आठ उम्मीदवार घोषित, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पुत्र आकाश सिंह भी उम्मीदवार
  • भोजपुर के भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड में दो सगे भाइयों को उम्र कैद
  • लालू प्रसाद के दामाद तेज प्रताप सिंह को कन्नौज से समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया
  • मुजफ्फरपुर में ट्रेन में आग बुझाने के दौरान अग्निशमन यंत्र फटा, कांस्टेबल की मौत
  • बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्ति हाईकोर्ट ने रद्द की, ममता ने कहा- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

अनछ्पी: हमारे घरों में एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जाते हैं लेकिन क्या कभी हमने सोचा कि इनमें कीटनाशक भी मिला हो सकता है? इस खबर को अखबारों ने बहुत महत्व नहीं दिया है लेकिन खबर यह है कि हांगकांग और सिंगापुर ने दो लोकप्रिय भारतीय ब्रांडों एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले की गुणवत्ता पर चिंता जताई है। हॉन्गकोंग ने कहा है कि इन मसाले में कीटनाशक इथीलीन ऑक्साइड है जिससे कैंसर होने का खतरा होता है। इन शिकायतों के बाद अब भारत में यह फैसला किया गया है कि उनके नमूने लिए जाएंगे और इन मसालों की जांच की जाएगी। अब यह कहा गया है कि इन दो ब्रांडों के अलावा बाकी ब्रांडों के मसाले के भी जांच की जाएगी। इससे पहले यह खबर आई थी कि भारत में बिकने वाले नेस्ले के बेबी फूड सेरेलक में काफी मात्रा में चीनी रहती है। जबकि नेस्ले पश्चिमी देशों में जो सेरेलक बेचता है उसमें चीनी नहीं होती। मसाला बेचने वाली कंपनियों ने जो किया है वह तो जांच के बाद पता चल जाएगा लेकिन इसका कारण क्या है कि भारत में ऐसी जांच तब होती है जब विदेशों में इस पर पाबंदी लगाई जाती है। यह जिम्मेदारी तो भारतीय अधिकारियों की है कि वह सभी खान-पान की चीजों की गुणवत्ता जांच करें लेकिन यह बात विदेश से मालूम होती है कि भारतीय मसाले में ऐसे कीटनाशक शामिल किए गए हैं जिनसे कैंसर का खतरा है। सोचने की बात है कि भारत के लाखों उपभोक्ता इन मसाले का इस्तेमाल अनजाने में करते हैं और कैंसर का खतरा मोल लेते हैं। लोगों की सेहत के साथ धड़ल्ले से खिलवाड़ की जाती है लेकिन उन कंपनियों पर शायद ही कोई कार्रवाई होती हो जिनके बारे में ऐसी शिकायतें मिलती हैं। मामला सिर्फ मसाले तक सीमित नहीं है, शहद बेचने वाली कंपनियों पर भी यह आरोप लगता है कि वह शहद में चीनी मिलाकर बेचती हैं। इससे पहले खांसी की दवाओं के बारे में भी विदेश से शिकायत मिली थी तो भारत में जांच की बात कही गई थी। कहने का मतलब यह है कि भारत में खानपान और सेहत से जुड़ी दूसरी चीजों की गुणवत्ता की जांच गंभीरता से की जानी चाहिए। इसके बिना करोड़ भारतीयों के सेहत खतरे में है।

 850 total views

Share Now