हज भवन से बीपीएससी कोचिंग के लिए टेस्ट का आवेदन 16 से 30 सितंबर
बिहार लोक संवाद डाॅट नेट
पटना। हज भवन, पटना स्थिन कोचिंग और गाइडेंस सेल से बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की आवासीय कोचिंग की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। आवेदन की शुरुआत 16 सितंबर से होगी और इसके लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर है। आवेदन आॅनलाइन जमा होगा जिसका फाॅर्म बिहार स्टेट हज कमिटी की वेबसाइट पर मिलेगा। इस वेबसाइट का पता हैः https://www.biharstatehajcommittee.org
इस कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का सिलेबस और स्तर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा। इस परीक्षा के आधार पर ही उम्मीदवारों को इस निशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।
बिहार सरकार के अल्पसंख्या कल्याण विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में उम्मीद है कि क्लास 10 दिसंबर से शुरू होगी। यह कोर्स लगभग तीन महीने का है।
जरूरी जानकारीः
सहायता के लिए
बेसिक फोन नंबरः 0612-2203315,
मोबाइल फोन नंबरः 9097171909, 7070810696
आॅनलाइन फाॅर्म भरने के लिए तारीखः 16-09-2021 से 30-09-2021
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीखः 01-10-2021 से 02-10-2021
प्रवेश परीक्षा की तारीखः 03-10-2021
रिजल्ट की तारीखः 06-10-2021
नामांकन प्रक्रिया पूरी करने की तारीखः 08-10-2021 से 09-20-2021
क्लास शुरू होने की तारीखः 10-10-2021
इस कोर्स में एक ही छत के नीचे समय सीमा के अंदर सिलेबस पूरा कराया जाता है जिसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के योग्य शिक्षक क्लास लेते हैं। जनरल स्टडीज के लिए नयी परीक्षा नीति के हिसाब से क्लास ली जाती है जिसमें जरूरी स्टडी मटेरियल मुफ्त दिया जाता है। इस कोर्स में सीनियर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी और ओल्ड बैच के कामयाब लोग भी गाइड करने के लिए बुलाये जाते हैं। यहां 24 घंटे खुली रहने वाली लाइब्रेरी है जहां देश के नामी संस्थानों की पाठ्य सामग्री और पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा इन्टरनेट, आॅनलाइन स्टडी और ग्रुप डिस्कशन की सुविधा भी यहां मिलती है। साथ ही सब्जेक्ट वाइज टेस्ट सिरीज भी होती है जिससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का अंदाजा लगता रहता है।
यहां महिला उम्म्ीदवारों के लिए महिला वार्डन और महिला स्टाफ की निगरानी में रहने और पढ़ाई करने की विशेष व्यवस्था होती है।
हर साल यहां से कोचिंग करने वाले उम्मीदवार बड़ी संख्या में सफल होते हैं। जानकारों की सलाह होती है यहां एडमिशन लेने के लिए उतनी ही मेहनत करें जितना बीपीएससी की परीक्षा के लिए करते हैं।
682 total views