Haj Bhawan से BPSC Coaching जानिये कब होगा Entrance Test और शुरू होंगे Classes

बिहार लोक संवाद डॉट नेट

पटना स्थित हज भवन से 67वीं बीपीएससी की पीटी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हज भवन से संचालित कोचिंग और गाइडेंस सेल ने आवासीय कोचिंग के लिए दाखिला टेस्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है। दाखिला टेस्ट के लिए आवेदन 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन आॅनलाइन जमा होगा जिसका फाॅर्म बिहार स्टेट हज कमिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वेबसाइट का पता हैः www.biharstatehajcommittee.org ………..एडमिट कार्ड 1 और 2 अक्तूबर को डाउनलोड किया जा सकता है। 3 अक्तूबर को दाखिला टेस्ट होगा। हर साल हज भवन में ही दाखिला टेस्ट होता था। इस बार सेंटर बदल सकता है। 6 अक्तूबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। कोचिंग के लिए नामांकन की प्रक्रिया 8 और 9 अक्तूबर को पूरी की जाएगी। फाइनली 10 अक्तूबर से क्लासेज शुरू हो जाएंगे।…………..याद रखें कि कोचिंग के लिए होने वाले दाखिला टेस्ट का सिलेबस और स्टैंडर्ड बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के सिलेबस के अनुरूप होगा। दाखिला टेस्ट में कामयाब होने वाले उम्मीदवारों को ही मुफ्त और आवासीय कोचिंग का लाभ मिलेगा। उम्मीदवारों को सिर्फ भोजन के लिए हर महीने 3 हजार 500 रुपये देने होंगे। कोचिंग के क्लासेज लगभग तीन महीने तक चलेंगे।………………कोचिंग के दौरान एक ही छत के नीचे तय समय सीमा के अंदर सिलेबस पूरा कराया जाता है जिसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के योग्य शिक्षक क्लास लेते हैं। जनरल स्टडीज के लिए नयी परीक्षा नीति के हिसाब से क्लास ली जाती है जिसमें जरूरी स्टडी मटेरियल मुफ्त दिया जाता है। इस कोर्स में सीनियर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और ओल्ड बैच के कामयाब लोग भी गाइड करने के लिए बुलाये जाते हैं। यहां 24 घंटे खुली रहने वाली लाइब्रेरी है जहां देश के नामी संस्थानों की पाठ्य सामग्री और पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा इन्टरनेट, आॅनलाइन स्टडी और ग्रुप डिस्कशन की सुविधा भी यहां मिलती है। साथ ही सब्जेक्ट वाइज टेस्ट सिरीज भी होती है जिससे उम्मीदवारों को अपनी तैयारी का अंदाजा लगता रहता है।…………खास बात यह है कि महिला उम्म्ीदवारों के लिए महिला वार्डन और महिला स्टाफ की निगरानी में रहने और पढ़ाई करने की विशेष व्यवस्था होती है। कोचिंग का लाभ उठाने के लिए उतनी ही मेहनत करें जितना बीपीएससी की परीक्षा के लिए करते हैं।……………ज्यादा जानकारी और सहायता के लिए हज भवन के बेसिक फोन नंबरः 0612-2203315, मोबाइल फोन नंबरः 9097171909, 7070810696 पर संपर्क करें।…………..कुछ ख़ास बातें जानने के लिए हज भवन से संबंधित हमारे पहले के वीडियोज जरूर देखें। नई जानकारियों के साथ हम फिर हाजिर होंगे। आप हमारे वीडियोज को शेयर, लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करते रहें। अपने कमेंट्स भी जरूर दर्ज करें। हमारी तरफ से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। गुड बाय।

 2,014 total views

Share Now

Leave a Reply