छ्पी-अनछ्पी: चार दिन और झुलसाएगी गर्मी, मोदी का शिगूफा- एक साल, एक पीएम

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। बिहार में अगले 4 दिन काफी गर्म रहेंगे। उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर जंगलों में आग लगी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि उसकी योजना हर साल एक प्रधानमंत्री बनाने की है। पटना से अयोध्या के लिए शुरू हुई सीधी हवाई सेवा बंद कर दी गई है। आज के अखबारों की यह अहम खबरें हैं।

प्रभात खबर की खबर है कि बिहार के अधिकांश जिलों में अभी एक मई तक हीट वेव और लू का असर दिखेगा। बिहार के दक्षिण पश्चिम, दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य भाग के पटना, औरंगाबाद, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका गोपालगंज खगरिया भागलपुर और पूर्णिया सहित बाकी सभी जिले अभी लू की चपेट में रहेंगे। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को किशनगंज व अररिया के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है लेकिन बाकी जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी और कई जिलों में लू का असर रहेगा।

एक साल, एक पीएम का शिगूफा

हिन्दुस्तान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि वह सत्ता में आने पर पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने पर विचार कर रहा है। विपक्षी गठबंधन लोकसभा चुनाव में तीन अंकों के आंकड़े या सरकार बनाने के दरवाजे तक भी नहीं पहुंच सकता, लेकिन यदि उसे मौका मिला तो उसकी योजना हर साल एक प्रधानमंत्री बनाने की है। लेकिन देश इसे सहन नहीं करेगा।

पटना से अयोध्या की फ्लाइट बंद

प्रभात खबर की खबर है कि यात्रियों की कमी से पटना से अयोध्या और गुवाहाटी जाने और आने वाली सीधी फ्लाइट बीते कुछ दिनों से बंद कर दी गई है। अयोध्या के लिए स्पाइसजेट और गुवाहाटी के लिए फ्लाईबिग विमान ऑपरेट कर रहा था। सूत्रों की मानें तो बीते दो-तीन महीने में दोनों रूटों में यात्रियों की संख्या उपलब्ध सीटों की तुलना में 50 फ़ीसदी से भी कम रही थी। कई दिन यह घटकर महज 30-40 फ़ीसदी रह जा रही थी। संबंधित एयरलाइंस ने इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन दोनों रूटों में सीधी हवाई सेवा की टिकट बुकिंग बंद कर दी है।

उत्तराखंड में धधकती आग

भास्कर की खबर है: उत्तराखंड धधका; 710 हेक्टेयर जंगल खाक, नैनीताल में सांस लेना भी दूभर। उत्तराखंड के पहाड़ शनिवार को तीसरे दिन भी धधकते रहे। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के 7 जिलों में 710 हेक्टेयर जंगल खाक हो गए। कुमाऊं मंडल के नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर जबकि गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी और उत्तरकाशी जिले आग से प्रभावित हैं। नैनीताल, भीमताल और नौकुचियाताल में नौकायन बंद करवा दिया गया है। नैनीताल में धुएं के कारण लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है।

बिहार में आग व हादसे में दर्जनों की मौत

हिन्दुस्तान के अनुसार बिहार में शनिवार को अगलगी और सड़क हादसों में 35 से अधिक लोगों की जान चली गई। अलग-अलग जिलों में सड़क हादसों में 28 और आग से सात लोग असमय काल के गाल में समा गए। रोहतास में घर में आग लगने से चार लोग जिंदा जल गए। वहीं, बेगूसराय में टक्कर के बाद बाइक धू-धूकर जलने लगी, जिसमें दो लोग जिंदा जल गए और एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उधर, पटना में चार, छपरा, सीवान व बेगूसराय में तीन-तीन, सीवान, बक्सर, गोपालगंज व मधुबनी,औरंगाबाद में दो-दो और रोहतास, हाजीपुर, अररिया, दरभंगा व पश्चिम चंपारण में एक-एक लोगों की जान चली गई।

अमेठी से लड़ेंगे राहुल

जागरण की खबर है: अमेठी से ही उतरेंगे राहुल और रायबरेली से प्रियंका। लोकसभा के चुनावी रण में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का उत्तर प्रदेश से उतरना तय हो गया है। पार्टी की ओर से बेशक अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई मगर शनिवार रात हुई कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में एक ओर से पार्टी नेताओं ने राहुल और प्रियंका के चुनाव मैदान में उतारने की पैरोकारी की। पार्टी से मिले संकेतों से साफ है कि राहुल गांधी अपनी पूर्व की सीट अमेठी से फिर ताल ठोकेंगे। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां सोनिया गांधी की परंपरागत रायबरेली सीट की विरासत कायम रखने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगी।

एनडीए डिप्रेशन में: तेजस्वी

प्रभात खबर के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने खगड़िया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो चरणों के चुनाव बाद एनडीए के लोग डिप्रेशन में हैं। “देश के किसान, नौजवान, महिला, छात्र, व्यापारी और कर्मचारी जान चुके हैं कि मोदी है तो नौकरी मिलना मुश्किल है। मोदी है तो बेरोजगारी हटाना मुश्किल है। मोदी है तो महंगाई कम होना मुश्किल है। मोदी है तो मुद्दों पर बात करना मुश्किल है।”

हर वर्ग तक पहुंचा विकास: नीतीश

हिन्दुस्तान की पहली खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रदेश में हर क्षेत्र और हर वर्गों तक विकास पहुंचा है। उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं व नेताओं से राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। कहा कि वे बिहार में 18 साल की विकास गाथा को घर-घर बताएं। लोकसभा चुनाव की अगले चरण की तैयारियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री शनिवार को जदयू दफ्तर पहुंचे। वहां से उन्होंने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न लोकसभा क्षेत्र के पंचायत अध्यक्षों से सीधा संवाद किया।

मणिपुर में उग्रवादी हमला, 2 जवान की जान गई

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में सुरक्षा बलों के एक शिविर पर शुक्रवार देर रात उग्रवादियों ने हमला कर दिया। हममें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य कर्मी घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उग्रवादियों ने पहाड़ी की चोटियों से शिविर पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

नहीं करेंगे समझौता: इमरान

जागरण के अनुसार पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह 9 साल और जेल में रहेंगे पर देश को गुलाम बनाने वालों के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के 28वें स्थापना दिवस के लिए शुक्रवार को जारी एक संदेश में खान ने कहा कि देश पर सबसे खराब तानाशाही थोप दी गई है। “यह अर्थव्यवस्था, शासन, लोकतंत्र और न्यायपालिका के विनाश का आधार बन रही है।” उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से इस प्रवृत्ति को रोकने में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।

जय श्री राम लिखकर पा लिए 56% अंक

प्रभात खबर की खबर है कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी प्रथम वर्ष के चार छात्र अपनी परीक्षा की कॉपी में केवल जय श्री राम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम लिखकर भी 56% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सूचना के अधिकार के तहत विश्वविद्यालय के एक पूर्व छात्र द्वारा मांगी गई जानकारी के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। इसके बाद विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की हुई बैठक में दो शिक्षकों डॉक्टर आशुतोष गुप्ता और डॉ विनय वर्मा को दोषी ठहराया गया है। राजभवन के आदेश के बाद हुई जांच के बाद चारों छात्रों को जीरो अंक दिए गए।

कुछ और सुर्खियां

  • रेल यात्रा के दौरान बच्चों के हाफ टिकट पर नहीं मिलेगा बीमा कवर
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा में 4 मई को चुनावी सभा
  • फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में छह लोगों पर ‘मकोका’ लगा
  • बोधगया में विदेशी महिला से 2 लाख जापानी मुद्रा लूटी
  • चर्चित वकील उज्ज्वल निकम को मुंबई उत्तर मध्य से भाजपा का टिकट
  • आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत

अनछ्पी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत पर 10 साल शासन कर चुके हैं लेकिन इस चुनाव में वह ऐसी ऐसी बातें कह रहे हैं जिसे शिगूफ़ा ही माना जा रहा है। चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी विकसित भारत की बात कर रहे थे लेकिन चुनावी सभाओं में उन्होंने अपने भाषण का रुख कांग्रेस की तरफ कर लिया। उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में ऐसी बातें कहीं जो पूरी तरह निराधार मानी गईं। उदाहरण के लिए उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी संपत्ति उन लोगों में बांट देगी जो ज्यादा बच्चा पैदा करते हैं और जो घुसपैठिए हैं। उनका इशारा मुसलमान की तरफ था। कांग्रेस ने संपत्ति के बंटवारे के बारे में अपने घोषणा पत्र में ऐसी कोई बात नहीं कही है। विपक्ष के नेता महंगाई, बेरोजगारी और दूसरे ऐसे मामले उठा रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री इन मुद्दों का जवाब न देकर मंगलसूत्र जैसी शिगूफ़ा वाली बातें कह रहे हैं। मोदी ने लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि कांग्रेस की नज़र उनकी महिलाओं के मंगलसूत्र पर है। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने सैम पित्रोदा के उस बयान को बहाना बना लिया जिसमें विरासत कर पर विचार करने की बात कही गई थी हालांकि सबको पता है कि कांग्रेस के मैनिफेस्टो में ऐसी कोई बात नहीं है। इसी तरह जब पश्चिम बंगाल पहुंचे तो नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनका पिछला जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। ऐसी बातों को शिगूफ़ा ना कहा जाए तो क्या कहा जाए? अपने ताजा बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने जहां एक तरफ कहा कि विपक्ष सरकार बनाने नहीं जा रही लेकिन साथ-साथ उन्होंने यह आरोप भी लगा दिया कि अगर विपक्ष की सरकार बनती है तो हर साल एक प्रधानमंत्री बनेगा। उन्होंने अपने इस बयान से यह संदेश देने की कोशिश की है कि विपक्ष की सरकार रहेगी तो देश में अस्थिरता रहेगी। इस मामले में तेजस्वी यादव का बयान ध्यान देने लायक है जिसमें उन्होंने कहा है कि दो चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी अबकी बार, 400 पर का नारा नहीं लगा रहे हैं। तो क्या वाकई नरेंद्र मोदी को इस बात का एहसास हो गया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना मुश्किल है? क्या वह इसी एहसास के तहत ऐसी बातें कह रहे हैं जिनसे भावनाएं तो भड़कती हैं लेकिन मूल मुद्दों की चर्चा नहीं होती?

 1,040 total views

Share Now

Leave a Reply