बिहार के आजमीने हज की रवानगी 12 मई से, कोलकाता से मदीना के लिए करेंगे परवाज

सैयद जावेद हसन, बिहार लोक संवाद

बिहार के आजमीने हज के लिए ब्रेकिंग न्यूज है। सेन्ट्रल हज कमिटी ने उनकी फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया है। कोलकाता इम्बार्केाशन प्वायंट के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक, 12 से 14 मई के दौरान वो सऊदी एयरलाइंस की 5 फ्लाइट से मदीना के लिए परवाज करेंगे। बिहार से कुल 1 हजार 3 सौ 28 आजमीने हज ने कोलकाता इम्बार्केशन प्वायंट का इंतेखाब किया है। इनमें ज्यादातर सीमांचल के इलाके यानी किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और भागलपुर से ताल्लुक रखते हैं। अच्छी बात ये है कि इन तमाम संसदीय क्षेत्रो में लोकसभा इंतखाब के लिए पोलिंग हो चुकी है। बिहार स्टेट हज कमिटी के मुताबिक, बिहार से आजमीने हज की कुल तादाद 3 हजार 8 सौ 23 है। इनमें 1 हजार 6 सौ 33 ख्वातीन शामिल हैं। बिहार लोक संवाद की इत्तिला के मुताबिक सऊदी हुकूमत की एयरलांस अथॉरिटी ने परवाज की तारीखों का ताखीर से एलान किया है। इसकी वजह से इस बार आजमीने हज को सफर से मुतल्लिक तैयारी करने की मोहलत कम मिल रही है। इसके मद्देनजर हज भवन पटना की तरफ से कोलकाता हज हाउस में बिहार के आजमीने हज को सहूलतें फराहम करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस बारे में बिहार स्टेट कमिटी के चेयरमैन अलहाज अब्दुलहक ने बिहार लोक संवाद से खास बातचीत की।

अब्दुलहक ने आजमीने हज को बताया कि उन्हें कौन-कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट अपने साथ रखने हैं।

बिहार स्टेट हज कमिटी के चेयरमैन ने बताया कि बिहार के आजमीने हज दिल्ली, मुम्बई, हैदराबाद लखनऊ और गया इम्बार्केशन प्वायंट से भी रवाना होंगे। गया और मुम्बई के फ्लाइट शेड्यूल का एलान जल्द किया जाएगा।

अब्दुलहक ने आजमीने हज को मशवरा दिया कि वो अपने साथ ऐसी कोई चीज न ले जाएं जिससे सफर में उन्हें किसी किस्म की परेशानी का सामना करना पड़े।

अब्दुलहक ने कहा कि आजमीने हज जरूरत से ज्यादा रेयाल एक्सचेंज करके न ले जाएं। इससे उनकी इबादत में खलल पड़ सकता है।

बिहार हज कमिटी के चेयरमैन ने कहा कि मर्दों की तरह ख्वातीन को भी ज्यादा से ज्यादा इबादत का मौका मिलना चाहिए।

बिहार स्टेट हज कमिटी के अलावा कई दूसरी दीनी-मिल्ली तंजीमों की जानिब से हज तरबीयती कैम्प का इनाकाद करके आजमीने हज को जरूरी मालूमात फराहम की गई हैं। उम्मीद है कि इनसे आजमीने हज को सफर में आसानी होगी और उनकी इबादतें कबूल होंगी, इंशाल्लाह। बिहार लोक संवाद की तरफ से हिन्दुस्तान के तमाम आजमीने हज को इस मुकद्दस सफर की बहुत-बहुत नेक खाहिशात।

 497 total views

Share Now