छपी-अनछ्पी: तेजस्वी बोले- भाजपा लौटी तो सभी नौकरियां अग्निवीर जैसी, किर्गिस्तान में छात्रों पर हमला

बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार लौटती है तो दूसरी नौकरियों का हाल भी अग्निवीर जैसा होगा। मेडिकल की पढ़ाई करने  किर्गिस्तान गए विदेशी छात्रों पर हमला हुआ है। कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि मंदिर मोदी ने नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बनवाया। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म हो चुका है, वोटिंग कल होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक इंटरव्यू में बिहार में नीतीश कुमार के काम पर वोट मांगने की बात कही है। आज के अखबारों की यह अहम खबरें हैं।

जागरण के अनुसार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 साल में जनता को गुमराह किया और झूठ बोला है। “बीजेपी वालों ने बिहार के लोगों को सिर्फ ठगने का काम किया है। केंद्र की भाजपा सरकार अगर सत्ता में लौटी तो अग्निवीर योजना की तरह सभी सरकारी नौकरी को 4 साल के लिए कर देगी। इस संविधान विरोधी सरकार ने रेलवे से लेकर हर बड़े सरकारी संस्थान को निजी हाथों में बेच दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बिहार में 10 से अधिक जनसभा कर चुके हैं लेकिन स्थानीय मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं। बिहार में स्थानीय मुद्दे पर चुनाव हो रहा है जबकि वह जबरन राष्ट्रीय मुद्दे थोप रहे हैं। तेजस्वी शनिवार को सीतामढ़ी और छपरा में राजद उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हमला

हिन्दुस्तान की खबर है कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए मशहूर किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शुक्रवार देर रात विदेशी छात्रों पर जानलेवा हमला किया गया। छात्रों को दौड़ाकर पीटा, जिसमें 29 से ज्यादा छात्र घायल हुए हैं। भारत ने इस घटना के बाद शनिवार को अपने छात्रों को लिए एडवाइजरी जारी कर कहा कि वे हॉस्टल से बाहर न निकलें। बताया जा रहा है कि बीते दिनों मिस्र और किर्गिज छात्रों में झगड़ा हुआ था। इस घटना के बाद किर्गिस्तान के छात्रों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया। जिस हॉस्टल पर धावा बोला गया, वहां ज्यादातर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेशी छात्र रहते हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, भारत मामले पर नजर बनाए हुए हैं। मेडिकल की पढ़ाई के लिए किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक एक बड़ा हब है। यहां 1939 में स्थापित किर्गिज स्टेट मेडिकल अकादमी (केएसएमए) गुणवत्तापरक शिक्षा देती है। इस देश की आबादी करीब 69 लाख है और वर्तमान में यहां करीब 15 हजार भारतीय और 12 हजार पाकिस्तानी छात्र पढ़ रहे हैं।

मंदिर मोदी ने नहीं, कोर्ट ने बनवाया: सलमान

प्रभात खबर के अनुसार बिहार में कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन का चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस चुनाव में कुछ ऐसी बातें हो रही हैं जो कि दुख की बात है। यह बातें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के स्तर से कहीं जा रही हैं। “यह कहा जा रहा है कि गरीबों के बचाए पैसे ले लेंगे। कांग्रेस माताओं का मंगलसूत्र छीनना चाहती है।” राम मंदिर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर को मोदी जी ने नहीं बल्कि सुप्रीम कोर्ट ने बनाया है। कोर्ट ने मंदिर मस्जिद का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कोई मंदिर पर ताले कैसे लगा देगा।

पांचवें चरण का प्रचार थमा

जागरण की सबसे बड़ी खबर है कि लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का प्रचार शनिवार को थम गया। बिहार की पांच सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, और हाजीपुर लोकसभा सीटों समेत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए 20 मई को मतदान होना है। इस चरण में बिहार की सारण और हाजीपुर सीट वीआईपी बनी हुई है क्योंकि हाजीपुर से चिराग पासवान उम्मीदवार हैं और सारण से राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं। पांचवें दौर में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, बंगाल की 7,  उड़ीसा की 5, झारखंड की 3, जम्मू कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट भी शामिल है।

केजरीवाल की चुनौती- आ रहा हूं बीजेपी ऑफिस

भास्कर की खबर है कि आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें सीएम केजरीवाल के आवास से गिरफ्तार किया। कार्रवाई से भड़के केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने प्रधानमंत्री को आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती दी। कहा, “प्रधानमंत्री जी, आप यह जेल जेल का खेल खेल रहे हो। कभी मनीष सिसोदिया तो कभी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालते हो। रविवार को मैं 12:00 अपने सभी बड़े नेताओं, विधायकों, सांसदों के साथ भाजपा मुख्यालय आ रहा हूं। जिस जिस को जेल में डालना चाहते हो डाल दो। सबको गिरफ्तार कर लो।”

बिहार में नीतीश के काम पर वोट मांग रहे: मोदी

प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इंटरव्यू लिया है जिसकी खबर प्रभात खबर की लीड है। इसकी सुर्खी है: इंडी गठबंधन बिहार में नीतीश जी के काम पर मांग रहा है वोट: नरेंद्र मोदी। इस इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड को एक नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। “झामुमो सरकार की तुष्टिकरण की नीति से वहां घुसपैठ को जमकर बढ़ावा मिल रहा है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से वहां की आदिवासी संस्कृति को खतरा पैदा हो गया है।”

कांग्रेस बुलडोजर नहीं चलाती: खड़गे

हिन्दुस्तान के अनुसार इंडिया गठबंधन के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर शनिवार को हमला बोला जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सत्ता में आने पर अयोध्या स्थित राम मंदिर पर बुलडोजर चला देगी और धारा 370 को भी बहाल कर देगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपने चुनावी भाषणों के जरिए लोगों को भड़काने और समाज को बांटने का आरोप लगाया। खड़गे ने इस संबंध में सवाल किए जाने पर कहा, हमने कभी किसी पर बुलडोजर नहीं चलाया। मोदी को उन चीजों को लेकर झूठ बोलने और लोगों को भड़काने की आदत है, जो कांग्रेस कभी नहीं करेगी या जिन चीजों को लागू करना असंभव है।

कुछ और सुर्खियां

  • नई दिल्ली में ‘नीट’ सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़, बिहार के शातिर समेत चार पकड़ाए
  • खगड़िया के अगवानी गंगा घाट पर रील बनाते गंगा में डूबे चार युवक, सभी लापता
  • हरियाणा के नूह में बस में आग लगने से 9 श्रद्धालु जिंदा जले, 24 झुलसे
  • अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार गिरफ्तार
  • दक्षिण बिहार में लू और उत्तर बिहार में बारिश का अलर्ट, रात में भी बढ़ेगी तपिश
  • जैकी श्रॉफ से पूछे बिना बीड़ू, जग्गू के इस्तेमाल पर कोर्ट की रोक
  • पटना हाई कोर्ट में गर्मी की छुट्टी, अब 19 जून को खुलेगा

अनछपी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी भाषणों में आजकल एक नई बात देखने में आ रही है। अब वह कांग्रेस और राजद पर यह आरोप लगा रहे हैं कि दोनों दल हिंदू मुसलमान में झगड़ा करवाने की कोशिश कर रहे हैं। चुनाव के दौरान नेता कई बातें ऐसी कर जाते हैं जिसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाता लेकिन नीतीश कुमार के इस बात पर ध्यान देना जरूरी है। इसलिए कि नीतीश कुमार की छवि नरेंद्र मोदी की छवि से बेहतर बताई जाती है। लेकिन आजकल नीतीश कुमार भी ऐसे आरोप लगा रहे हैं जिसका कोई सबूत वह नहीं दे पाते हैं। नीतीश कुमार आखिर किस बात पर यह कह रहे हैं कि राजद और कांग्रेस हिंदू मुसलमान के बीच विवाद पैदा कर रहे हैं? ध्यान रहे कि नरेंद्र मोदी ने इस चुनावी अभियान की शुरुआत से ऐसी बातें कह रहे हैं, जिनमें उन्होंने यह बताने की कोशिश की थी कि कांग्रेस हिंदुओं की दौलत छीन कर उन लोगों के बीच बंट देगी जो, उनके शब्दों में, घुसपैठिए हैं और अधिक बच्चे पैदा करने वाले हैं। मोदी का इशारा मुसलमान की तरफ रहता है। यही नहीं नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर यह भी आरोप लगाया कि वह ओबीसी और एससी-एसटी का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे देगी। नरेंद्र मोदी ने ऐसी कई बातें कहीं जिससे हिंदू समुदाय में मुसलमान से डर पैदा करने की कोशिश का पता चलता है। नीतीश कुमार यह दावा करते हैं कि उन्होंने कभी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं किया। आम समझ तो यह थी कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की इन ‘हेट स्पीच’ की आलोचना करेंगे लेकिन उन्होंने इसके बदले कांग्रेस और राजद पर हिंदू मुसलमान विवाद पैदा करने का आरोप लगा दिया। नीतीश कुमार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि राजद और कांग्रेस की किस बात पर वह इन दोनों दलों पर हिंदू मुसलमान विवाद पैदा करने का आरोप लगा रहे हैं। नीतीश कुमार इससे पहले मुसलमानों को यह उलाहना दे चुके हैं कि उन्होंने उसे समुदाय के लिए बहुत काम किया और इसलिए उन्हें एनडीए के उम्मीदवारों को वोट देना चाहिए। इसके जवाब में यह कहा जाता है कि मुस्लिम समुदाय ने भी नीतीश कुमार के कहने पर पहले वोटिंग की है लेकिन उनके बार-बार पलटी मारने के बाद अब यह संभव नहीं रहा है। कई लोग नरेंद्र मोदी की हेट स्पीच पर नीतीश की चुप्पी को दरअसल उनकी सहमति भी मानते हैं।

 1,439 total views

Share Now