छ्पी-अनछपी: 10 दिन के अंदर यूनिवर्सिटी के पैसे देने का ऑर्डर, राहुल बोले- मोदी का गुडबाय हो गया
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। पटना हाई कोर्ट ने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि वह 10 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय के पैसे रिलीज करे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने चुनावी भाषण में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुडबाय हो गया। उधर नरेंद्र मोदी ने अपने एक विवादास्पद भाषण में कहा है कि राम को टेंट में भेज मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे कांग्रेस वाले। पटना के एक स्कूल से गायब बच्चे की लाश उसी स्कूल के गटर से मिली। आज के अखबारों की यह महत्वपूर्ण खबरें हैं।
हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है कि पटना हाईकोर्ट ने राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के स्वीकृत बजट का पैसा दस दिनों के भीतर जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा कि पैसा नहीं दिये जाने पर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी जाएगी। वहीं, कोर्ट ने तीन विश्वविद्यालयों के खाता संचालन पर पाबंदी के शिक्षा विभाग के आदेश पर भी रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 25 जून तय की। राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया कि विभाग के बैठक में जब तक वीसी भाग नहीं लेंगे, तब तक शिक्षा विभाग एक पैसा नहीं देगा। उनका कहना था कि सिर्फ तनख्वाह लेने के लिए विश्वविद्यालय को नहीं खोला गया है। दूसरी ओर विश्वविद्यालयों के वकील का कहना है कि शिक्षा विभाग कुलपतियों को हटाने की बात कह रहा हालांकि यह अधिकार सरकार के पास नहीं।
मोदी ने हार मानी: राहुल
भास्कर के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है। रायबरेली में राहुल ने कहा, “मोदी ने हार मान ली है, उनका गुड बाय हो चुका है। 4 जून के बाद मोदी पीएम नहीं रहेंगे।” राहुल ने कहा, महंगाई, बेरोजगारी और सभी को बराबरी का हक देना ही देश के मुद्दे हैं लेकिन जनता से कहा जाता है कि अंबानी परिवार की शादी देखो। कोरोना आया तो पीएम कहते थे ताली बजाओ मोबाइल की लाइट जलाओ।” उन्होंने दोहराया कि इंडिया गठबंधन की सरकार हर महीने 10 किलो राशन देगी।
कांग्रेस राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देगी: मोदी
जागरण और भास्कर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, हमीरपुर और फतेहपुर में जनसभा में विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सत्ता में आए तो राम को फिर टेंट में भेज कर मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सत्ता में आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। उन्होंने कहा कि यह पार्टियां सीएम योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लें कि बुलडोजर कहां चलना चाहिए।
बच्चे की लाश स्कूल के गटर से मिली
प्रभात खबर, जागरण और भास्कर ने पटना के स्कूल के गटर से बच्चे की लाश मिलने की खबर को पहले पेज पर जगह दी है। प्रभात खबर के अनुसार दीघा स्थित अपने टाइनी टॉट एकेडमी में गुरुवार को चार साल का आयुष लंच टाइम में खेल रहा था। इस दौरान वह स्लाइडर से उल्टे मुंह नीचे गिरा और उसके सिर में चोट आने के बाद वह बेहोश हो गया। यह घटना दिन में करीब 12:10 पर हुई। वह ज़िंदा है या नहीं इसकी भी जांच स्कूल प्रशासन नहीं नहीं कराई और सीधे गटर में डालकर ऊपर से लकड़ी का पटरा रख दिया। साथ ही उस पर दरी बिछा दी और गमला रख दिया। आयुष जब घर नहीं पहुंचा तो स्कूल वालों ने यह कहकर इस मामले को टाल दिया कि वह कहीं चला गया होगा। आयुष की लाश मिलने के बाद पुलिस ने टाइनी टॉट एकेडमी की प्रिंसिपल वीणा झा और उसके बेटे धनराज झा को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर हत्या का मुकदमा दायर किया गया है। जब स्कूल का सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो उसमें भी छेड़छाड़ और फुटेज डिलीट करने का पता चला।
बिहार और गुजरात के माफिया ने किया NEET का पेपर लीक
भास्कर की सबसे बड़ी खबर है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ के पेपर को बिहार और गुजरात के माफियाओं ने लीक किया था। पुलिस जांच में गुजरात के जिन माफिया का नाम आ रहा है वह बिहार मूल के ही हैं। पिछले साल एक प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने के आरोप में गुजरात पुलिस ने उन लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इस बीच यह मामला शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भी उठा और पेपर लीक की आशंका जताने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने 5 मई को हुई परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया लेकिन इस मामले में एनटीए से जवाब मांगा है।
स्वाति मालीवाल के केस से ‘आप’ मुश्किल में
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी, मुख्यमंत्री और उनके निजी सचिव विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस ने शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज कराए। सीएम आवास पर ले जाकर क्राइम सीन को रिक्रिएट किया। इस बीच, विभव कुमार ने भी सांसद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। भाजपा ने घटना को लेकर आप और केजरीवाल पर कई आरोप लगाए। वहीं, आप नेता आतिशी ने कहा कि यह सब भाजपा की साजिश है। फिलहाल, इस मामले की जांच डीसीपी को सौंपी गई है।
आबकारी मामले में ‘आप’ को आरोपी बनाया
दिल्ली के कथित आबकारी घोटाला मामले में ईडी ने सातवां पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आरोपी बनाया गया है। यह पहली बार है जब किसी पदस्थ मुख्यमंत्री और राजनीतिक दल को आरोपी बनाया गया है।
कुछ और सुर्खियों
- मुंडन कराने देवघर जा रहे भोजपुर के परिवार की कार जमुई में पेड़ से टकराई, 5 की मौत
- आज भी रुलाएगी गर्मी, पटना सहित पांच जिलों में लू का अलर्ट
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर 20 मई को आएंगे बिहार
- 173 कॉलेजों में प्रिंसिपल की स्थाई बहाली के लिए 1 जून से होगा ऑनलाइन आवेदन
- दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार पर हमला, स्याही फेंकी गई
- बिना वीजा रूस जा सकेंगे भारतीय, इस साल के अंत तक भारत-रूस वीजा फ्री आने-जाने का समझौता
- टी 20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट का दाम 2 लाख रुपये से ऊपर तक
अनछपी: दिल्ली से बाहर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल का नाम कम ही लोगों ने सुना होगा। वैसे तो उनका काम आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बचाव करना है लेकिन 13 मई को उन्होंने अचानक ऐसी शिकायत की जिससे आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दोनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई। उन्होंने पहले तो 112 पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन बाद में पुलिस को लिखित बयान देने से बचती रहीं। इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी ने खूब बवाल किया और उसकी जांच की मांग की। फिर स्वाति मालीवाल ने लिखित शिकायत देकर एफआईआर कराई। इस एफआईआर में उन्होंने अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार पर बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप लगाया। पहले तो आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी माना कि स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी हुई है और इस मामले में कार्रवाई की बात भी कही लेकिन बाद में उन्हीं की पार्टी की सदस्य और मंत्री आतिशी ने जो बयान दिया उससे मामला उलझ गया। आतिशी ने इसे भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार दिया और यह भी कहा कि स्वाति मालीवाल भारतीय जनता पार्टी की चेहरा और मोहरा बनी हैं। इस बीच एक वीडियो भी सामने आया जिसमें केजरीवाल के सुरक्षा कर्मचारी उनसे शांत रहने को कह रहे हैं और मालीवाल चिल्ला कर बात कर रही हैं। इस मामले की हकीकत जो भी हो लेकिन इतना तय है कि इससे राजनीतिक लाभ लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह मुस्तैद है। दिल्ली की पुलिस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर चलती है और उसका रोल ऐसे मामलों में विवादास्पद रहता है। असल में आम आदमी पार्टी सिर्फ स्वाति मालीवाल नहीं बल्कि अपने कई अन्य सांसदों की वजह से भी मुसीबत में फंसी हुई है। उनके सांसद राघव चड्ढा लंबे समय से देश से बाहर हैं और आरोप है कि अरविंद केजरीवाल के मुसीबत के समय उनका साथ नहीं दे रहे हैं। यही आरोप ‘आप’ के एक और राज्यसभा सांसद क्रिकेटर हरभजन सिंह पर भी लग रहा है। कई लोगों को लगता है कि स्वाति मालीवाल, राघव चड्ढा और हरभजन सिंह आम आदमी पार्टी में रहते हुए भी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ चुके हैं। यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को इस समय अरविंद केजरीवाल से काफी खतरा महसूस हो रहा है इसलिए वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिश रच रही है। अब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को भी यह सोचना चाहिए कि वह ऐसे लोगों को राज्यसभा का सदस्य क्यों बनाते हैं जो मुश्किल घड़ी में उनके खिलाफ या तो चुप्पी साधते हैं या किसी साजिश का हिस्सा बनते हैं।
1,122 total views