छ्पी-अनछपी: ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांचवें चरण की वोटिंग शुरू
बिहार लोक संवाद डॉट नेट, पटना। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है और उनका अता पता नहीं चल रहा है। बिहार की 5 सीटों समेत कुल 49 सीटों पर आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि राहुल गांधी की पार्टी को 40 सीट से अधिक नहीं आ रही है। दूसरी ओर कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दक्षिण में साफ और बाकी जगह हाफ हो चुकी है।
भास्कर की अहम सुर्खी है: ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री का हेलीकॉप्टर क्रैश, जंगल में तलाश। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी (63) और विदेश मंत्री हुसैन आमिर को ले जा रहा है हेलीकॉप्टर रविवार शाम 7:30 बजे अजरबैजान की सीमा के पास क्रैश हो गया। इसमें पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती भी थे। ईरानी प्रवक्ता ने देर रात बताया कि क्रू से संपर्क हुआ है। संकेत है कि घटना अधिक गंभीर नहीं है। हादसा ऐसे समय पर हुआ जब ईरान- इसराइल के बीच तनाव के हालात हैं। फिलहाल इस मौसम के कारण हुआ हादसा ही माना जा रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर व धर्मगुरु अली खामेनेई ने देर रात कैबिनेट की आपात मीटिंग बुलाई। इसमें बचाव अभियान के साथ ही ताजा हालात पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर चिंता व्यक्त की है।
चिराग, रोहिणी की किस्मत का फैसला आज
हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी खबर है: बिहार में पांचवें चरण की पांच सीटों पर आज होगा मतदान। बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को पांच सीटों सारण, हाजीपुर (सु.), सीतामढ़ी, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में मतदान होगा। इस चरण में 95 लाख से अधिक मतदाता 80 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी व अली अशरफ फातमी, बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य सरीखे उम्मीदवारों की अग्निपरीक्षा भी होगी। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सोमवार को मतदान होगा। इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की कुल 147 सीटों में से 35 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान होगा।
अमित शाह का दावा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बेतिया के रमना मैदान में आयोजित सभा में कहा कि चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। पांचवें चरण के लिए सोमवार को मतदान होगा। चार चरणों के चुनाव में ही नरेंद्र मोदी 270 पार कर गए हैं, जबकि राहुल बाबा को 40 और लालू को चार सीटें भी नहीं आ रही हैं। जागरण ने अमित शाह के हवाले से लिखा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी के वोट बैंक घुसपैठिए हैं। अमित शाह का कहना है कि यही कारण है कि बुलाने के बाद भी उनके डर से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। भास्कर ने सुर्खी लगाई है: लालू जी, किसका आरक्षण काटकर मुसलमानों को पूरा का पूरा दोगे: शाह।
जयराम रमेश बोले- भजपा दक्षिण में साफ़
कांग्रेस महासचिव सांसद जयराम रमेश ने दावा किया है कि अब तक के हुए चार चरण के चुनाव में ही इंडिया गठबंधन को स्पष्ट व निर्णायक बहुमत मिल चुका है। यही कारण है कि 19 अप्रैल के बाद पीएम की भाषा बदल गई है। हर रोज नए-नए झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैँ। मंगलसूत्र, मंदिर-मस्जिद, भैंस और धार्मिक ध्रुवीकरण करने में लगे हैं। रविवार को पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस सांसद ने कहा कि दक्षिण के राज्यों में भाजपा साफ और उत्तर, पूर्व और पश्चिम के राज्यों में भाजपा हाफ हो गई है।
चार जून को मोदी लौट जाएंगे गुजरात: तेजस्वी
जागरण के अनुसार राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि 4 जून को चुनाव परिणाम आने के बाद नरेंद्र मोदी, अमित शाह व उनकी गुजराती टीम वापस गुजरात चली जाएगी। उन्होंने कहा, “मोदी जी केवल झूठ बोलते हैं। 2014 में 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, दिया क्या? केंद्र व बिहार दोनों जगह एनडीए सरकार तो है। पिछले 10 साल में बेरोजगारी गरीबी और महंगाई बढ़ी है।” वे महाराजगंज, सीवान, गोपालगंज, वैशाली और सीतामढ़ी जिले में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
केजरीवाल के घर से वीडियो रेकॉर्डर ज़ब्त
भास्कर के अनुसार आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले का मामला रविवार को भी हाई वोल्टेज वाला रहा। दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंच कर सीसीटीवी रिकॉर्डर (डीवीडी) को ज़ब्त किया। पुलिस ने कहा, सबूत से छेड़छाड़ की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी। हमले के आरोपी सीएम के पूर्व पीए विभव कुमार को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है। इधर केजरीवाल ने विरोध मार्च से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा ऑपरेशन झाड़ू चल रही है। इसलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। चुनाव के बाद हमारी पार्टी के खाता को बंद करने का प्लान है।
कुछ और सुर्खियां
- आधार लिंक हुए बिना भी पीएफ से पैसा निकाल सकेंगे नॉमिनी
- आठ दिनों के भीतर दूसरी बार आज बिहार आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- पटना के स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी: माइनस बैलेंस पर भी नहीं हो रहा रिचार्ज
- कांग्रेस धर्म के आधार पर ना आरक्षण का समर्थन करती है ना नागरिकता का: जयराम रमेश
- आज से सीआईएसएफ़ संभालेगी संसद की सुरक्षा
- कोवैक्सीन पर बीएचयू के दावे को इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च ने नकारा
- नेपाल से सटे रक्सौल में व्यवसाई के घर से 94 लाख कैश मिला
- मनेर के पास गंगा में नाव डूबने से दो लोग लापता
अनछपी: इसमें कोई दो राय नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव में ऐसे भाषण दे रहे हैं जिसमें साफ नफरत झलकती है और दोनों ऐसी बातें कह रहे हैं जिनका कोई सिर पैर नहीं है। यह बात भी सही है कि ऐसे आपत्तिजनक भाषणों की शिकायत के बाद भी चुनाव आयोग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। मतलब यह कि उनके ऐसे भाषणों पर रोक लगे, इसकी कोई कोशिश चुनाव आयोग की ओर से नहीं हो रही है। रविवार को अमित शाह बेतिया में थे और उन्होंने अपने भाषण में जिस तरह घुसपैठिए शब्द का इस्तेमाल किया उसको नोट करना जरूरी है। जागरण के अनुसार उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोट बैंक घुसपैठिए हैं। चुनाव में हार जीत अपनी जगह पर है लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की पार्टी को जो वोट मिलेंगे बिहार से, क्या वह सारे के सारे घुसपैठियों के वोट होंगे? दो राजनीतिक दलों के समर्थकों को घुसपैठिया कह देना क्या समाज और राष्ट्र विरोधी बात नहीं है? अमित शाह ने यह भी कहा कि यही कारण है कि बुलाने के बाद भी उनके डर से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। देश का गृह मंत्री अगर इस तरह के गंभीर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करे तो इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है? प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह कहते हैं कि वह चुनाव में राम मंदिर का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने केस जीतने के साथ भव्य मंदिर भी बनवाया। क्या यह वोट की खातिर धर्म का इस्तेमाल नहीं है? चुनाव आयोग कार्रवाई करे या ना करे, विपक्षी दलों के लिए यह जरूरी है कि ऐसे भाषणों के बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की जाए और हो सके तो इस मामले को सुप्रीम कोर्ट भी ले जाया जाए। चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट के अलावा जनता की अदालत में भी इस बात को ले जाया जाए कि देश का प्रधानमंत्री विपक्षी दलों के समर्थकों को घुसपैठिया बताता है और राम मंदिर का इस्तेमाल वोट के लिए करता है। अफसोस है कि कम्यूनलिज्म से समझौता ना करने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय उन्हीं अमित शाह और नरेंद्र मोदी के साथ हैं जो ऐसी घोर सांप्रदायिक और आपत्तिजनक बातें कर रहे हैं।
1,346 total views