बिहार के 16 जिलों के 71 विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतदान शुरू, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

बिहार लोक संवाद न्यूज नेटवर्क
पटना, 28 अक्तूबर: बिहार विधान सभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए चुनाव कराया जा रहा है।

पटना जिले के मसौढ़ी से प्राप्त समाचार के अनुसार यहां पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा बलों के साथ बिहार पुलिस भी है। बड़ी संख्या में लोग मास्क और दूरी बनाकर मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही सेनिटाइजर और ग्लब्स देकर मतदान रूम में भेजा जा रहा है।

2 करोड़ 15 लाख मतदाता
इस चरण में 2 करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता हैं। इनमें एक करोड़ 12 लाख 76 हजार 396 पुरुष और 1 करोड़ 1 लाख 29 हजार 101 महिला मतदाता हैं। वहीं थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 599 है। पहले चरण के चुनाव में कुल 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

 

इनकी किस्मत दांव पर

पहले चरण मं राज्य सरकार के 8 मंत्रियों सहित कई दिग्गज राजनेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जिन चर्चित राजनेताओं के भाग्य का फैसला होना है उनमें कृषि मंत्री प्रेम कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, राज्स्व मंत्री राम नारायण मंडल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी सहित कई अन्य राजनेता शामिल हैं।

 

इस चरण में राष्ट्रीय जनता दल के 42, जनता दल यू के 35, भाजपा के 29, कांग्रेस के 21, भाकपा-माले के 8, हम के 6 और वीआईपी के एक उम्मीदवार मैंदान में डटे हुए हैं। इसके अलावा आरएलसपी के 33, लोजपा के 42 और बसपा के 27 उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

 

इन 16 जिलों में हो रहे हैं पहले चरण के चुनाव

22- BHAGALPUR

23-BANKA

24-MUNGER

25-LAKHISARAI

26-SHEIKHPURA

28-PATNA

29-BHOJPUR

30- BUXAR

31-KAIMUR (BHABUA)

32-ROHTAS

33-ARWAL

34-JAHANABAD

35-AURANGABAD

36-GAYA

37-NAWADA

38- JAMUI

इन विधान सभा क्षेत्रों में हो रहे हैं पहले चरण के चुनाव-

  • Dinara
  • Nokha
  • Dehri
  • Karakat
  • Arwal
  • Kurtha
  • Jehanabad
  • Ghosi
  • Makhdumpur (SC)
  • Goh
  • Obra
  • Nabinagar
  • Kutumba (SC)
  • Aurangabad
  • Rafiganj
  • Gurua
  • Sherghati
  • Imamganj (SC)
  • Barachatti (SC)
  • Bodh Gaya (SC)
  • Gaya Town
  • Tikari
  • Belaganj
  • Atri
  • Wazirganj
  • Rajauli (SC)
  • Hisua
  • Nawada
  • Gobindpur
  • Kahalgaon
  • Sultanganj
  • Amarpur
  • Dhoraiya (SC)
  • Banka
  • Katoria (ST)
  • Belhar
  • Tarapur
  • Munger
  • Jamalpur
  • Suryagarha
  • Lakhisarai
  • Sheikhpura
  • Barbigha
  • Mokama
  • Barh
  • Masaurhi (SC)
  • Paliganj
  • Bikram
  • Sandesh
  • Barhara
  • Arrah
  • Agiaon (SC)
  • Tarari
  • Jagdishpur
  • Shahpur
  • Brahampur
  • Buxar
  • Dumraon
  • Rajpur (SC)
  • Ramgarh
  • Mohania (SC)
  • Bhabua
  • Chainpur
  • Chenari (SC)
  • Sasaram
  • Kargahar
  • Warsaliganj
  • Sikandra (SC)
  • Jamui
  • Jhajha
  • Chakai

एक नजर वर्तमान सीटिंग सीटों पर-
राजद – 25
जदयू – 23
भाजपा – 13
कांग्रेस – 08
हम – 01
माले – 01

 750 total views

Share Now

Leave a Reply