‘‘अपराध कुमार’’ और ‘‘दुश् सुशील मोदी’’ ने बिहार को अपराध के गर्त में धकेल दिया- सुरजेवाला
बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, 27 अक्तूबर: कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नीतीश सरकार पर एक बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि ‘‘अपराध कुमार’’ और ‘‘दुश् सुशील मोदी’’ ने बिहार को अपराध के गर्त में धकेल दिया है। आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को ‘फिसड्डी बाबू’ के बाद एक नई उपमा ‘अपराध कुमार’ से अलंकृत किया।
0
सुरजेवाला ने नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिकाॅर्ड का हवाला देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के सरकार में आने के बाद से राज्य में अपराध में 150 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। ‘अपराध कुमार’ की सरपरस्ती में हत्या, अपरण और हत्या का प्रयास तो आम बात हो गई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अपराधी दलितों का दमन करते रहे, महिलाओं का अपहरण करते रहे, लेकिन अपराध कुमार की सत्ता न सिर्फ मौन रही, बल्कि अपराधियों का साथ भी देती रही। अपराधियों ने बच्चों तक को नहीं छोड़ा।
उन्होंने कहा कि वर्ष दर वर्ष नीतीश सरकार ने बिहार के चप्पे को अपराधियों के बीहड़ में तब्दील कर दिया।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
670 total views