चिराग ने कहा, ‘मैं नहीं चाहता नरेन्द्र मोदी धर्मसंकट में पड़ें’

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद चिराग पासवान पूरे तौर पर बैकफुट पर आ गए हैं। अमित शाह ने शनिवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में चिराग को जोरदार झटका दिया था। उन्होंने कहा था कि एनडीए से बाहर जाने के लिए लोजपा खुद जिम्मेदार है। लोजपा 2015 वाली स्थिति में सीट बंटवारा करना चाहती थी जो संभव नहीं था। अमित शाह के इस बयान के बाद अब चिराग पासवान के लिए कोई ऑप्शन नहीं बचा था। लिहाजा अब लोजपा सुप्रीमो चिराग
पासवान बीजेपी नेताओं पर भी तंज कसना शुरू कर दिया है।

अमित शाह के बयान के बाद बैकफुट पर आए चिराग पासवान ने एक पर एक 3 ट्वीट कर जहां नीतीश कुमार पर सीधे हमला बोला वहीं बीजेपी नेताओं पर तंज कसा है

चिराग ने कहा कि मैं नहीं चाहता की मेरी वजह से प्रधानमंत्री मोदी किसी धर्मसंकट में पड़ें। वे अपना गठबंधन धर्म निभाएं। मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश को संतुष्ट करने के लिए मेरे खिलाफ भी कुछ कहना पड़े तो निःसंकोच कहंे।

नीतीश कुमार जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए की वे मुख्यमंत्री के खिलाफ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधन धर्म निभा रहे है और हर दिन नीतीश कुमार जी को प्रमाणपत्र देते है की वे चिराग के साथ नहीं हंै।

 437 total views

Share Now

Leave a Reply