लखीसराय में सबसे अधिक 26.76 प्रतिशत मतदान, कृषि मंत्री प्रेम कुमार के खिलाफ एफआईआर

बिहार लोक संवाद ब्यूरो
पटना, अक्टूबर: बिहार में प्रथम चरण की 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ और पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक 18.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत मत पड़े। इस दौरान लखीसराय में सबसे अधिक 26.76 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं जहानाबाद में सबसे कम 11.42 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे तक भागलपुर जिले में 23.01 प्रतिशत, बांका में 22.58 प्रतिशत, मुंगेर में 15.20 प्रतिशत, लखीसराय में 26.76 प्रतिशत, शेखपुरा में 17.31 प्रतिशत, पटना में 18.97 प्रतिशत, भोजपुर में 16.21 प्रतिशत, बक्सर में 19.10 प्रतिशत, कैमूर में 16.98 प्रतिशत, रोहतास में 15.87 प्रतिशत, अरवल में 14.81 प्रतिशत, जहानाबाद में 11.41 प्रतिशत, औरंगाबाद में 19.79 प्रतिशत, गया में 19.10 प्रतिशत, नवादा में 23.42 प्रतिशत और जमुई जिले में 13.91 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

पटना जिले के मसौढ़ी प्रखंड में मतदान कर्मी महिला वोटरों को सैनिटाइज करते हुए

इस बीच भाजपा के गया नगर सीट से उम्मीदवार एवं बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ वाला मास्क पहनकर स्वराजपुरी रोड स्थित जीरादेई भवन के बूथ पर मतदान करने पहुंचे। इसे जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए डॉ. कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया।

मतदान का बायकाॅट
दूसरी ओर, पटना जिले के पालीगंज और नवादा के हसनगंज में सड़क की समस्या से नाराज मतदाताओं ने मतदान का बायकाॅट कर दिया।
उधर नवादा जिले के हसनगंज के मतदान केंद्र संख्या 255 और 256 पर भी ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। इसकी वजह से मतदान केंद्रों पर पहले दो घंटे तक एक भी वोट नहीं पड़ा।

 455 total views

Share Now

Leave a Reply