प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी समेत 4 के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

बिहार लोक संवाद न्यूज नेटवर्क
बगहा, 28 अक्टूबर: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा विधानसभा क्षेत्र के दो प्रत्याशियों और उनके वाहन चालकों के खिलाफ बगहा नगर थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बताते चलें कि प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार बगहा नगर थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया है कि प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार सीता साह और उनके वाहन चालक अमर चैधरी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का मामला मंगलवार की शाम दर्ज किया गया। इसी प्रकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक संभावना पार्टी के उममीदवार उमेश गुप्ता और वाहन चालक उमेश पासी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है।

नगर थानाध्यक्ष के अनुसार इन दोनों उम्मीदवारों के वाहनों पर सात फुट लंबा और पांच फुट चैड़ा बैनर लगा था, जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है। दोनों वाहनों को प्रचार सामग्रियों के साथ जब्त कर लिया गया है।

 527 total views

Share Now